CGL :: टूटे विधुत तार की चपेट में आ जाने से दो सगे भाईयों की हुई दर्दनाक मौत...
धमतरी । विधुत करेंट की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौत हो गयी है। उक्त
घटना दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम दिनकरपुर का है। जानकारी के अनुसार मृतक शिव
कुमार (उम्र-35वर्ष) जो अपने छोटे भाई शिवलाल मरकाम के साथ जंगल गया था, जिस दौरान उक्त दोनों विधुत
की टूटे तार की चपेट में आ गये और उक्त हादसे में दोनों भाईयो की मौके पर ही दर्दनाक
मौत हो गई । उक्त घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस की टीम ने दोनों के
शव को पंचनामा के लिये भेज दिया।
0 comments:
Post a Comment