Your Ad Here!

CGL KORIYA :: नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार...


CGL KORIYA :: नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार...

सूरजपुर || प्रेमनगर थाना इलाके के एक व्यक्ति ने दिनांक 27.06.2019 को थाना में पहुच कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक पुत्री जो 07 जून 2019 से बिना बताये घर से  कहीं चली गई है, किसी अमुक व्यक्ति ने उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 66/19 धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लेकर थाना प्रभारी प्रेमनगर ओ.पी.कुजूर के द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। उक्त मामले में आरोपी सुन्दर सिंह श्याम ने घटना दिनांक को रेलवे ट्रेक निर्माण में काम करने के दौरान अपहृता से जान पहचान होने पर उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर अपने गृहग्राम ले गया था और बाद में उसे अपने घर से लाकर आधे रास्ते में छोड़कर कही फरार हो गया। उक्त मामले में आरोपी को पुलिस टीम ने डिंडौरी मध्यप्रदेश में घेराबंदी कर पकड़ के उसे थाना प्रेमनगर लाया गया । उक्त मामले में अलग से धारा 366,376 भा.दं.सं. व पाक्सो एक्ट की धारा 5,6 जोड़कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजवा दिया गया है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर ओ.पी.कुजूर, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, आरक्षक राकेश सिंह, प्रवीण मिंज, भुनेश्वर सिंह, बेचूराम सोलंकी, युवराज यादव व रौशन सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।


  • जय जायसवाल – क्राइम रिपोर्टर (छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़)

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment