सूरजपुर पुलिस ने नशे के कारोबार
करने वाले एक व्यक्ति से 2 लाख 50 हजार रूपये कीमत की नशीली दवाईयों सहित उसे धरदबोचा । बीते
बुधवार 16 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को मुखबिर द्वारा
सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीली दवाई का जखीरा लेकर बिक्री करने के लिए दतिमा चौक
में ग्राहको की तलाश कर रहा है। उक्त सूचना पर तेज़फुर्ती दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक
राजेश कुकरेजा ने करंजी चौकी प्रभारी चित्रलेखा साहू को नशीली दवा के कारोबार करने
वाले को सर्तकता बरतते हुए घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए। उक्त निर्देश के तहत
करंजी चौकी प्रभारी चित्रलेखा साहू ने पुलिस टीम के साथ दतिमा चौक पहुंची तभी एक
व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा लिया गया और पूछताछ करने
पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राजेन्द्र कुमार साहू पिता सुपाड़ी लाल साहू उम्र करीब-
24 वर्ष जो ग्राम भुनेश्वरपुर,
थाना रामानुजनगर का रहने वाला
बताया जिसकी तलाशी लिए जाने पर एक काले रंग के बैग व भूरे रंग के पुटठे के कार्टून
में 80 डिब्बे में 480
पत्ता प्रत्येक में 24 नग स्पास्मो प्रोक्सीविन प्लस
नशीली दवाई कैप्सूल कुल 11 हजार520 नग कीमत 2 लाख 50 हजार रूपये को जप्त कर उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत्
कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेजवा दिया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी चित्रलेखा साहू, ए.एस.आई संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, पिंगल मिंज, रघुवंश सिंह, आरक्षक ताराचंद यादव, विश्वजीत सिंह, वाहिद हुसैन, विक्रम मिंज, रामचंद्र, नीरज सिंह, भोजराज व भोला केरकेट्टा की
सराहनीय भूमिका रही ।
- यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment