![]() |
बलौदाबाजार में प्रेम करने का झांसा देकर नाबालिग
लड़की से बलात्कार करने के बाद वीडियो बना वायरल करने की धमकी देने वाले उक्त युवक
को पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के दो घंटे के अन्दर ही उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर
लिया गया है| उक्त मामले में थाना भटगांव की पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुए
आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल में दाखिल करा दिया गया है | जानकारी
के मुताबिक नाबालिग लड़की ने अपने परिजनों के साथ भटगांव थाना पहुच कर मंगलवार
को शिकायत दर्ज कराई की आरोपी मनोज यादव नामक के व्यक्ति ने उसे प्रेम करने का
झांसा देते हुए कई बार उसका बलात्कार किया है| यही नहीं उसकी आपतिजनक फोटो और
वीडियो मोबाइल में रिकार्ड कर वायरल करने की धमकी देते आ रहा था जिस शिकायत को गंभीरतापूर्वक
लेते हुए एसडीओपी बिलाईगढ़ संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव जितेन्द्र
कौशले ने उक्त आरोपी मनोज यादव के विरुद्ध अपराध धारा 366,376
भादवि 04 पाक्सो एक्ट 67
(a) आईटी एक्ट दर्ज किया |
0 comments:
Post a Comment