Your Ad Here!

CGL BREAKING :: पुलिस ने जारी किये सख्त आदेश… नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर अब होगी लायसेंस निरस्त… नशेड़ी चालको में मचा हडकम


CGL BREAKING :: पुलिस ने जारी किये सख्त आदेश… नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर अब होगी लायसेंस निरस्त… नशेड़ी चालको में मचा हडकम 

रायगढ़ :- विगत दिनों बायपास/आऊटर रोड़ पर हुए लूटपाट की घटना को मद्देनजर रहते हुए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को शहर/देहात इलाके के अलावा शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक हाइवे एवं आऊटर मार्गो पर सख्त पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है एवं हाइवे के होटल, ढाबा को नियमित रूप से चेक कर संचालक को कोविड-19 के दिशानिर्देश का पालन करने हिदायत दिये जाने निर्देशित कर साथ ही शराब आदि आपत्तिजनक सामग्रियों के मिलने पर उक्त संचालक एवं ग्राहको के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर दुकान को सील बंद करने की कार्यवाही अनिवार्य रूप से आदेश करते हुए लूट की घटनाओं में शीघ्र माल मुलजिम की पतासाजी के साथ दुपहिया एवं चार पहिया, भारी वाहनों की बड़ीसख्त जाँच कार्यवाही करने का  निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशों के बाद शराब सेवन कर ड्रायविंग करने वालों पर MV Act. की कार्यवाही के साथ लायसेंस निरस्त कराने हेतु थाना, चौकी प्रभारी द्वारा आरटीओ को प्रतिवेदन भेजा जावेगा ।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment