CGL :: महिला से था अवैध संबंध…परिजनों ने योजना के तहत युवक की हत्या कर मोटरसायकल सहित रोड किनारे फेंका लाश…फैली सनसनी
अम्बिकापुर के लखनपुर थाना क्षेत्र में 8 सितंबर
को जमदरा जंगल मेन रोड के किनारे बोरी में लाश फेंक कर आरोपी फरार हो गया था| उक्त
आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस ने उक्त मामले का खुलासा करते
हुए बताया कि बीते दिनों इलाके में शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई
थी| पुलिस ने शव की पहचान केशमा गांव के सहदेव के रूप में की है | जिसके बाद
अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के मार्गदर्शन पर टीम गठित कर उक्त घटना की तफ्तीश के
पश्चात् सरगुजा पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा है| फ़िलहाल उक्त मामला अवैध संबंध
का है, अवैध संबंध के कारण ही महिला के परिजनों ने सहदेव की बेदम पिटाई कर दी थी
जिससे कि उसकी मौत हो गई थी और पुलिस के डर से घबराए परिजनों ने उक्त युवक और युवक
के मोटरसाइकिल को बोरे में भरकर जंगल में ठिकाने लगाने ले जा रहे थे कि रास्ते में
आती एंबुलेंस को देख सड़क किनारे ही शव और मोटरसाइकिल को फेंक कर भाग गए| इसके बाद
लाश मिलने से उक्त इलाके में सनसनी फैल गई| उक्त मामले
में पुलिस ने जांच के पश्चात् हत्या आरोपी सोहन पैकरा, धनेश्वर पैकरा, श्रीराम पैकरा, आसाराम और एक नाबालिग को
गिरफ्तार कर उक्त पांचों आरोपियो को पुलिस ने जेल भेजवा दिया है|
0 comments:
Post a Comment