CGL BREAKING :: महिला की जलाकर हत्या करने के आरोप में पति सहित 5 अन्य गिरफ्तार…
कोरिया जिला के जनकपुर के ग्राम
कर्री में एक महिला को जलाकर हत्या कर देने के मामले में आरोपी पति सहित 5 अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी
के अनुसार 16 सितंबर को रामगोपाल
पिता संपत अहिरवार ने थाना आकर इस बात की सूचना दी कि सुबह करीब 9:00 बजे उसके पास ग्राम कर्री
के ही रहने वाला महेश अहिरवार का फोन आया और उसने कहा कि उसकी बहन समरिया जल गई है
जिसे उपचार के लिए जनकपुर अस्पताल ले जा रहे है। तब जनकपुर अस्पताल पहुंचने पर
उसने देखा कि उसकी बहन समरिया का पूरा शरीर जला हुआ था। जब उसने अपनी बहन
से घटना के संबंध में पूछा तो बहन ने बताया कि उसका पति शिव कुमार और ससुर ने उसे जान
से मारने की नियत से मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिए हैं| जिससे उसका पूरा शरीर जल
गया है। पड़ोस के कुछ लोग भी उक्त घटना में उसकी मदद किए हैं। प्रार्थी की
रिपोर्ट पर अपराध क्र 128/2020 पंजीबद्ध कर मामले को
विवेचना में लिया गया एवं विवेचना के दौरान पीड़िता समरिया का मरणासन्न बयान
कार्यपालिक दंडाधिकारी भरतपुर द्वारा लिया गया। अपने बयान में समरिया ने बताया कि
उसका पति शिव कुमार,दीनदयाल अहिरवार, धनिया बाई,अखिलेश राम इन सभी लोगों ने
मिलकर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाया है।घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को
सूचना देकर उनके दिशानिर्देश पर उक्त आरोपियों की छानबीन की गई और धारा 307,34 के तहत आरोपी शिव
कुमार अहिरवार,दीनदयाल अहिरवार
उर्फ जुगला,परसनअहिरवार, धनिया बाई, अखिलेश, सत्तन राम उर्फ सत्ते
अहिरवार सभी ग्राम कर्री के निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजवा
दिया गया । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सउनि अजय बघेल प्रधान आरक्षक
रविंद्र कुर्रे,बालकृष्ण राजवाड़े,महेश साहू आरक्षक हिरत राम,अरविंद मिश्रा, विनोद
अजय एक्का, नीरज पढियार, महिला आरक्षक सुमन सिंह दिनको तिर्की की सराहनीय भूमिका
रही।
- किसन शाह सहा जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment