BREAKING :: पुलिस की बड़ी कार्यवाही अलग-अलग जगहों से 17 मोटरसायकल पार करने वाले आरोपियो सहित खरीददार भी हुए गिरफ्तार...एक अपचारी बालक भी सामिल
राजधानी रायपुर शहर में आये दिन हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है जिसे देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पाटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी को उक्त वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु विशेष दिशानिर्देश दिये गये थे। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सभी थानों में वाहन चोरी के आरोपियों को ट्रैप करने हेतु खास टीम का गठन किया गया।उक्त क्रम में थाना खमतराई की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत भनपुरी में एक युवक बिना नंबर की मोटर सायकल बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है उक्त खबर पाते ही मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के युवक एवं वाहन की पतासाजी किया जाकर उक्त युवक को पकड़ लिया गया। और पूछताछ के दौरान उक्त युवक ने स्वयं को रावांभाठा खमतराई का निवासी बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त युवक से वाहन तथा वाहन के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ करने पर युवक द्वारा पुलिस को गोल-मोल जवाब देकर लगातार गुमराह करने का प्रयास करता रहा। तब पुलिस टीम द्वारा बड़ी कड़ाई से पुन: पूछताछ करने पर उक्त युवक सच्चाई उगलते हुए अपने एक अन्य साथी ओम प्रकाश निषाद आ० भगत राम उम्र करीब 35 वर्ष निवासी रावांभाठा खमतराई के साथ मिलकर उक्त वाहन को थाना खमतराई इलाके से चोरी करना बताया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त अपचारी युवक एवं आरोपी ओमप्रकाश निषाद को थाना खमतराई में लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त दोनों ने रायपुर के अलग– अलग थाना क्षेत्रों से कुल 17 नग अलग– अलग कंपनियों के मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार करते हुए उक्त दोनों आरोपियो ने बताया कि वे मास्टर चाबी का इस्तमाल कर उक्त वाहनों की चोरी किया करते थे और चोरी की उक्त वाहनों को बड़े सस्ते कीमतों में बिक्री कर दिया करते थे। वही उक्त चोरी की वाहनों को सुखदेव बंजारे, शंकर निषाद, प्रवेश साहू, चिन्तामणी साहू, जितेन्द्र साहू, परदेशी निषाद एवं कोमल निषाद को बिक्री करना बताया |उक्त आरोपियों द्वारा बताये अनुसार पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी चोरी की वाहनो के खरीददारों की पतासाजी कर उनके कब्जे से कुल 17 नग मोटरसायकलो को जप्त कर लिया जिसकी कीमत लगभग 7,00,000/- (सात लाख रूपये) आंकी गई है।जिसमे से 07 नग मोटरसायकलो की चोरी की रिपोर्ट थाना खमतराई में दर्ज है बाकी चोरी के वाहनों के मालिको की भी पतासाजी की जा रही है| उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना खमतराई में धारा 379, 411, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही किया जा रही है।
गिरफ्तार
आरोपी/अपचारी
- ओम प्रकाश निषाद पिता भगत
राम उम्र 35
वर्ष निवासी रावांभाठा
खमतराई रायपुर।
- परदेशी राम निषाद पिता
स्व. मनहरण निषाद उम्र 45 वर्ष
निवासी गिधपुरी जिला बलौदा बाजार।
- चिंतामणी साहू पिता नेहरू
साहू उम्र 34
वर्ष निवासी कोसरंगी थाना
खरोरा रायपुर।
- कोमल निषाद पिता तीजू राम
निषाद उम्र 40
वर्ष निवासी पारागांव आरंग
रायपुर।
- शंकर निषाद पिता गायत्री
निषाद उम्र 40
वर्ष निवासी तुमगांव जिला महासमुंद।
- सुखदेव बंजारे पिता जीवन
लाल उम्र 19
वर्ष निवासी रावांभाठा
खमतराई रायपुर।
- जितेन्द्र कुमार साहू पिता
नेहरू साहू निवासी सोंनडोगरी कबीर नगर रायपुर।
- प्रवेश कुमार साहू पिता
हेम कुमार साहू उम्र 19
वर्ष निवासी तुमगांव जिला महासमुंद
।
- अपचारी बालक 01।उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में खमतराई थाना प्रभारी संजय पुढ़ीर, उ.नि. अजय झा, उ.नि. कमल नारायण शर्मा, उ.नि. सुनील सिंह, सउनि. जी०आर० नवरंग, सउनि फत्तू लाल ठाकुर, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र दास मानिकपुरी, आरक्षक सुनील सिलवाल, पुष्पराज सिंह परिहार, हिमांशु राठौर एवं सुदीप मिश्रा की सराहनीय भूमिका रहीं।
0 comments:
Post a Comment