Your Ad Here!

CGL :: लॉकडाउन का फायदा उठा शराब बेचना आंगनबाड़ी सहायिका को पड़ा महँगा गई जेल अन्य दो आरोपियों पर भी गिरी गाज...हुए गिरफ्तार

CGL :: लॉकडाउन का फायदा उठा शराब बेचना आंगनबाड़ी सहायिका को पड़ा महँगा गई जेल अन्य दो आरोपियों पर भी गिरी गाज...हुए गिरफ्तार  


सूरजपुर। लॉकडाउन में जिले की मदिरा दुकानें बंद रहने के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में अवैध अपराधो पर नियंत्रण करने जारी अभियान के तहत आबकारी उपनिरीक्षक सहदेव मरकाम द्वारा 27 सितंबर 2020 एवं 28 सितंबर2020 को शहर निरिक्षण के समय मुखबिर की खबर पर तीन प्रकरण कायम किए गए। वहीँ वार्ड 09, नवापारा कॉलेज रोड निवासी आंगनबाड़ी सहायिका ममता पति बंशीलाल देवांगन के कब्जे से 6.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की गैरजमानती धारा 34(2) 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया। साथ ही अन्य प्रकरणों में भट्ठापारा निवासी बबीता पति रंजीत गोंड पर महुआ शराब बेचते हुए 4.5 लीटर कच्ची महुआ शराब के विरुद्ध धारा 34(1)(ब) एवं महुआपारा निवासी अशोक आ० विजय साहू के कब्जे से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर धारा 34(1)क के तहत प्रकरण को विवेचना में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार से लॉकडाउन के समय अवैध कारोबारियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही से अन्य अवैध कारोबारियों में दहसत का माहौल बना हुआ है | 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment