Your Ad Here!

Manendragarh breaking :: मनेन्द्रगढ़ की दबंग पुलिस ने 1,50,000 रूपये के चोर को किया गिरफ्तार



मनेन्द्रगढ़ थाना के अंतर्गत नदी पार इलाके में करीब 12दिवस पहले डेढ़ लाख की हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाते हुए उक्त आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है वही चोरी की गई रकम में से 1,41,000 रुपये को भी जब्त किया है। जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ के नदी पार इलाके में रहने वाले हरविंदर सिंह ने 27 जुलाई 2020 को थाना मनेन्द्रगढ़ पहुँच कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 26 जुलाई 2020 की रात करीब 8:00 बजे कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए को निकालते हुए हरविंदर सिंह की बेटी की निगाह पड़ते ही उसके आंख में स्प्रे मारकर अज्ञात चोर रफूचक्कर हो गया ।उक्त घटना की जानकारी मिलते ही थाना मनेन्द्रगढ़ में अपराध क्रमांक 260/20 धारा 457,380 पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर संपूर्ण प्रकरण की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला को दी गई। उक्त प्रकरण अज्ञात और संवेदनशील था जिस वजह से विवेचना को दो दिशा में आगे बढाया गया तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय मुखबिरी के आधार पर कुछ संदेहियों को चिन्हित कर उनकी दैनिक गतिविधियों पर नजर रखी गई थी जिस दौरान थाने में पदस्थ आरक्षक विद्यानंद को मुखबिर से सूचना मिली कि संदेही मदन सिंह उर्फ कल्लू जो प्रार्थी हरविंदर सिंह के भाई गुरमीत सिंह के पास काम करता था अचानक वह ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है साथ ही उसके नित्य किए जानेवाले काम भी बदल गए है सूत्र के आधार पर पुलिस ने संदेही मदन सिंह उर्फ़ कल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने पर उसने बताया की उसे पैसों की जरूरत थी उक्त वजह से अवसर देख कर 26 जुलाई 2020 की शाम हरविंदर सिंह के घर में चोरी करते समय जब हरविंदर सिंह की  बेटी ने उसे देख लिया तो वहां पर रखे डीओ को उसके आंख में स्प्रे मार कर वह भाग गया| आरोपी के बयान अनुसार उसके घर से 1,41,000 रुपये बरामद कर आरोपी को अपराध क्रमांक 260/20 धारा 457,380 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

  • यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment