इश्कबाज
पुलिस कॉन्स्टेबल को फेसबुक वाली गर्लफ्रेंड से इश्क लड़ाना बड़ा महंगा पड़ा प्यार जब
हद से बढ़ जाने से पहले ही उसके घर में बवंडर आ गया । इंदौर पुलिस कॉन्स्टेबल ने
फेसबुक के जरिए एक गर्लफ्रेंड बनाया तब से उक्त दोनों के बीच मैसेंजर के जरिए खूब मीठी-मीठी
चटपटी बातें होती रहती थी और धीरे-धीरे बातचीत प्यार में बदल गई उसके बाद मुलाकात का
दिन तय हुआ ।ठीक उसी दिन और समय के अनुरूप कॉन्स्टेबल सत्यम अपनी गर्लफ्रेंड से
मिलने पहुंचा तय किये गए जगह पर पंहुचा लेकिन जब गर्लफ्रेंड सामने आई तो उसे देखकर
कॉन्स्टेबल सत्यम के पसीने छूटने लगे और पैरो तले जमीन खिसक गयी ।वह पसीने से तर-बतर
हो गया। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि अब इसका अंजाम क्या होगा। यह बात चौकाने
वाली थी कारण की फेसबुक पर बनी गर्लफ्रेंड युवती कोई और नहीं बल्कि कॉन्स्टेबल सत्यम
की पत्नी थी। पत्नी ने ही अपने इश्कबाज पति को करारा सबक सिखाने यह ड्रामा तैयार
किया था । इंदौर पुलिस के स्पेशल शेल में तैनात कॉन्स्टेबल सत्यम की शादी वर्ष 2019 में
हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद ही सत्यम अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने
लगा था। जिसे लेकर सत्यम की पत्नी ने पहले इंदौर पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर
चुकी थी। लेकिन पुलिस का मामला होने के कारण कोई सुनवाई नहीं की गयी । उसके बाद
सत्यम की पत्नी अपने मायके चली गई। पत्नी के जाने के बाद से सत्यम उससे बातचीत करना
बंद कर दिया था । उसके बाद सत्यम की पत्नी ने फेसबुक पर दूसरे नाम से एक प्रोफाइल
तैयार कर उसी प्रोफाइल से सत्यम को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। और सत्यम ने उसे
स्वीकार कर दोनों में बातचीत चालू हो गई। फेसबुक से बनी गर्लफ्रेंड सत्यम की पत्नी
ने सत्यम को मिलने के लिए बुलाया। वही शिकायत में सत्यम की पत्नी ने पुलिस को बताया
था की वह फेसबुक पर वार्तालाप करते समय उससे प्यार और शारीरिक संबंध बनाने के लिए
बात करने लगा और मिलने के लिए भी दबाव बना रहा था। सत्यम की पत्नी ने उससे रूही
नाम से फेसबुक पर दोस्ती की थी। सत्यम की जिद पर गर्लफ्रेंड बनी उसकी पत्नी जब
सामने आई तब पत्नी को देख सत्यम के होश उड़ गए। और उसे पता चला कि फेसबुक वाली
रूही नाम की लड़की कोई और नहीं बल्कि उसकी विवाहित पत्नी है
तो वह डर से पानी-पानी हो गया। कॉन्स्टेबल सत्यम की पत्नी ने इंदौर
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से अपने पति की शिकायत की है। और साथ ही फेसबुक चैट के
स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। उसके बाद इंदौर के डी.आई.जी ने उक्त पूरे प्रकरण के जांच
हेतु आदेश दे दिया हैं। इंदौर महिला थाना के द्वारा सत्यम की पत्नी की शिकायत पर
जांच करने के बाद विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment