Home / chhattisgarh /
Crime /
police
/ CHHATTISGARH BREAKING :: पुलिस ने छत्तीसगढ़ की बड़ी कार्यवाही कर 1करोड़ 46लाख रूपयो का ब्राउन शुगर पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की…
CHHATTISGARH BREAKING :: पुलिस ने छत्तीसगढ़ की बड़ी कार्यवाही कर 1करोड़ 46लाख रूपयो का ब्राउन शुगर पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की…
जिलामहासमुंद पुलिस ने 730 ग्राम
ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया जो राजस्थान जोधपुर का निवासी है। उक्त
आरोपी लोकायुक्त कार्यालय रायपुर में 2008 से
चपरासी के पद पर कार्यरत आरोपी से बरामद किये गए ब्राउन शुगर की कीमत करीब एक
करोड़ 46 लाख रुपये आंकी गयी है । उक्त मामले में पुलिस
महकमो का कहना है कि यह छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी कार्यवाही है । ब्राउन शुगर के साथ
आरोपी के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल 7.6 एम.एम.
2 मैग्जीन और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।एसपी
प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी मेघा टेम्भुरकर ने आज दोपहर करीब डेढ़ बजे एक पत्रकार
वार्ता आयोजित कर उक्त मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राजस्थान जोधपुर
का रहने वाला है जो पाकिस्तान बॉर्डर के करीब है। अत: उक्त मामले को पाकिस्तान से
भी जोडक़र देखा जा रहा है। आरोपी शंकर वैष्णव निवासी कांसीराम नगर रायपुर आज सुबह
रायपुर की ओर से मैस्ट्रो मैजिक वाहन में ब्राउन शुगर लेकर ओडिशा खरियार रोड से जा
रहा था कि घोड़ारी नदी मोड़ के पास उसे पकड़ कर शुरवाती पूछताछ में आरोपी ने अपने
आप को क्राइम ब्रांच का अफसर बता रहा था ।पुलिस का यह भी कहना है कि वह जैसलमेर के रास्ते पाकिस्तान
के किसी गिरोह का सदस्य भी हो सकता है। फ़िलहाल पुलिस उक्त मामले में गहराई से खोजबीन
कर रही है। आरोपी शंकर वैष्णव के विरुद्ध धारा 21सी, 22 तथा 25आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही
कर रही है। उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी नारद सूर्यवंशी, साइबर सेल प्रभारी संजय
राजपूत, योगेश सोनी, नवधा राम खांडेकर आदि का बड़ा
ही सराहनीय योगदान रहा ।
CHHATTISGARH BREAKING :: पुलिस ने छत्तीसगढ़ की बड़ी कार्यवाही कर 1करोड़ 46लाख रूपयो का ब्राउन शुगर पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की…
Reviewed by PRINCE011SHARMA@GMAIL.COM
on
August 12, 2020
Rating: 5
0 comments:
Post a Comment