कोरिया जिला के अंतर्गत नई लेदरी नगरपंचायत
के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है जहाँ लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते
हुए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिये नगर पंचायत नई लेदरी के विभिन्न वार्डो के पानी
टंकी समर्सिबल बोरिंग में स्टेप्लाइजर व बिजली तार लगाने के नाम से जमकर धांधली की
गई है। हम आपको
बता दें कि आनन-फानन में जरूरत से ज्यादा स्टेप्लाइजरो की खरीदी की गई थी।कई पानी
टंकी और बोरिंग में लगे स्टेप्लाइजरो का आज तक अता-पता नही है। सब अपने स्थान से नदारत
है।विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत नई लेदरी लक्ष्मी दास ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत मरम्मत के नाम पर विभिन्न
वार्डो के स्टेप्लाइजरो को निकल कर पार कर दिया गया। पंचायत द्वारा कितना
स्टेप्लाइजर खरीदा गया और सभी स्टेप्लाइजर कहा-कहा पर लगाया गया है यह पूछने पर कोई
जानकारी भी नही दिया जाता है। इससे साफ़ जाहिर होता है कि पंचायत में भारी घोटाला
किस स्तर पर चल रहा है। जिसकी जांच होना बेहद जरूरी है, जनता
के सामने सच का खुलासा होना ही चाहिये, नगर पंचायत इस विषय किसी भी तरह की जानकारी
देने को तैयार नही है| यहां
गरीब जनता को स्टेप्लाइजर के बगैर टंकी से पानी नही मिल रहा है। अनेको बोर बंद पड़े
हुये है जिससे उक्त क्षेत्र की जनता काफी परेशान है| लेकिन अधिकारियों को उनके
परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है उनको तो बस अपने कमीशन से मतलब है, आज
नगर पंचायत पूरी तरह भ्रष्टाचार,
घोटाला,कमीशनखोरी में डूब चरम सीमा को पार कर गयी है
और शासन के राजस्व का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर
0 comments:
Post a Comment