Your Ad Here!

MANENDRAGARH :: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ एक के बाद एक क्रमवार सहायक मंडल अभियंता और सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) कर रहे रेल कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के जीवन से खिलवाड़



 
कोरिया जिला के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ में स्थित जाना-माना एकलौता फुटबॉल ग्राउंड है जिसकी देख-रेख में लापरवाही बरतने से वह धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खोता नजर आ रहा है| जहां रेल कर्मचारियों और उनके आश्रितों के अलावा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक मनेन्द्रगढ़ नगर के प्रतिष्ठित लोग भी उक्त फुटबॉल ग्राउंड में अक्सर खेलकूद करने आते-जाते हैं, लेकिन वर्तमान में उक्त ग्राउंड में नीलगिरी का एक बड़ा विशालकाय पेड़ गिर जाने से ग्राउंड की सुरक्षा हेतु लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई टाईबर फैंसिंग बाउंड्री वाल क्षतिग्रस्त हो गई है| उक्त वजह से खेलकूद में लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन रेलवे अमला इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा और वही रेलवे ग्राउंड के कुछ ही दुरी पर नीलगिरी के पेड़ों के करीब अपनी जान को हथेली पर रख भगवान भरोसे रहने वाले रेल कर्मचारी एवं उनके आश्रितों ने बताया कि कई बार उक्त पेड़ों को कटवाने हेतु आवेदन दिया जा चूका है किन्तु रेलवे के आला अधिकारियों के द्वारा उक्त पेड़ों को कटवाने कोई कार्यवाही नही की जा रही है| हम आपको बता दे की इस प्रकार जिम्मेदार अधिकारी अनदेखी करते हुए रेल कर्मचारियों और उनके आश्रितों के जीवन से खिलवाड़ कर किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार करते आ रहे हैं, उक्त मार्ग से आम जनता भी आवागमन करती है एवं छोटे मासूम बच्चे भी उक्त वृक्षों के इर्द-गिर्द बेखौफ खेलते रहते है यदि उक्त वृक्षों के गिरने से रेल आवास में रहने वाले लोगो एवं उक्त मार्ग से आने जाने वाले आम जनता को कोई क्षति होने पर इसका जिम्मेदार कौन होगा इस तरह के कई सवाल रेलवे अधिकारियो पर उठ रहे है| जबकि घटना होने के पूर्व ही उक्त वृक्षों को कटवाया जाना चाहिए लेकिन रेलवे अमला कोई ध्यान नहीं दे रहा है |

 


  • राजू मिश्रा की खबर- नगर प्रतिनिधि (मनेन्द्रगढ़ )


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment