कोरिया
जिला के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ में शनिवार की रात NH-43 सड़क पर रात करीब 8:30 बजे सड़क
दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई है एवं एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था
में पड़ी है जिसका उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार NH-43 में चैनपुर
के पास शनिवार की रात एक बाइक से जा रहे एक ही परिवार को लापरवाही पूर्वक तेज गति
से कार चला रहे व्यक्ति ने जोरदार टक्कर मार दी उक्त टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना
स्थल पर ही बाइक में सवार पिता की मौत हो गई एवं बुरी तरह से घायल पुत्र और उसकी माता
को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान पुत्र की भी मौत
हो गई तथा उसकी माता का अभी भी उपचार जारी है। हम आपको बता दें कि
राष्ट्रीय राजमार्ग में रात के समय चलने वाले वाहनों की गति अत्यंत तेज होती है
जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होना एक आम बात बन गई है। पुलिस ने उक्त मामले
में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है एवं कार क्र० CG04-JA-3400 के अज्ञात चालक
के विरुद्ध धारा 289,337,304 दर्ज कर पतासाजी की जा रही है |
- किसन शाह सहा जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment