Your Ad Here!

BREAKING :: फर्जी हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर द्वारा प्रेग्नेंट महिला का किया गलत ऑपरेशन...हुई मौत... 3 गिरफ्तार


जानकारी के अनुसार इटावा पुलिस ने एक बड़े फर्जी हॉस्पिटल का फर्जीवाडा उजागर किया है| उक्त हॉस्पिटल के डॉक्टर से लेकर नर्स तक सभी फर्जी पाए गए हैं| पुलिस ने उक्त तीन फर्जी लोगो को गिरफ्तार कर लिया है, उक्त हॉस्पिटल का फर्जीवाडा उजागर एक गर्भवती महिला की मौत से हुआ| यह मामला 9 जून 2020 का है जहाँ एक शख्स जिसका नाम सुरवेंद्र है उक्त शख्स ने पुलिस को सूचना देकर बताया की उसकी पत्नी प्रियंका गर्भवती थी, और उसे 10 मई की सुबह दर्द की शिकायत के बाद जिसे इटावा के साईं हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था| उक्त हॉस्पिटल के फर्जी डाक्टरों द्वारा उसकी पत्नी प्रियंका का ऑपरेशन कर दिया गया था| जिस दौरान डॉक्टरो ने उक्त ऑपरेशन में भारी लापरवाही बरतने की वजह से उक्त मरीज प्रियंका की मौत हो गई| सुरवेंद्र के दिए सुचना के आधार पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उक्त मामले में कार्यवाही शुरू करते हुए काफी सबूत इकट्ठा किया गया, जिससे उक्त तथ्य प्रमाणित हुए उक्त अस्पताल की संचालिका फर्जी डॉक्टर शशि देवी और सूरजमुखी राजपूत के पास मेडिकल की कोई भी वैध डिग्री नहीं होने के बावजूद उक्त लोगो के द्वारा प्रियंका का डिलीवरी के समय जानबूझकर भारी लापरवाही करते हुए उसका ऑपरेशन कर दिया गया| और उसी समय प्रियंका की तबियत जोरदार बिगड़ गई और उसे सैफई रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही प्रियंका की मौत हो गई|  जिस संबंध में इटावा के एस.एस.पी आकाश तोमर ने जानकरी देकर बताया की कोतवाली पुलिस द्वारा बिना किसी वैध मेडिकल डिग्री के मरीजों का ऑपरेशन करवाने वाले अस्पताल की संचालिका समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उक्त फर्जी हॉस्पिटल संचालन के आरोप में ओमकान्त राजपूत, डॉ शशि देवी और सूरजमुखी राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है|  

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment