सभी उच्च
अधिकारिओ से हट कर अपनी कार्यशैली व दरियादिली के लिए पहचान बना चर्चित हो चुके सरगुजा रेंज के IG श्री रतनलाल
डांगी जी ने आज फिर एक बार लोगों के दिलों में भावस्मरणीय छाप उस
वक्त छोड़ी जब कोरिया जिला दौरे के दौरान आईजी साहब ने पार्वतीपुर के सड़क किनारे ग्रामीण
सब्जी विक्रेताओं को देख अपनी गाड़ी रुकवा कर उक्त सब्जी बेच रहे पुरुष एवं
महिलाओं के बीच जा पहुंचे और बिना मोल भाव किए आईजी डांगी साहब ने 800
रुपए की सब्जी खरीदी। सब्जी खरीदते समय आईजी साहब ने बड़े अदब
से एक वृद्ध महिला से पूछा बैठे की अम्मा एक किलो तुरई कितने की है । तो सब्जी
बेचने वाली वृद्ध महिला ने कहा बेटा तुरई एक किलो 40 रूपए के है।
तब आईजी साहब ने 50 रूपए के नोट रखने को देते हुए निकल गए। इस प्रकार आईजी
साहब को सब्जिया खरीदते हुए देखकर लोग खुद सब्जी खरीदना भूल गए और आईजी साहब को ही
देखने लगे। जब लोगों को पता चला कि सब्जी खरीदने वाला यह कोई आम शख्स नहीं बल्कि
सरगुजा रेंज के आईजी श्री रतनलाल डांगी है तो लोग सुन कर हैरान हो गए और ग्रामीण चकित हो गए। उक्त दौरान आईजी साहब ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी
से बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा।
- प्रिंस शर्मा – छत्तीसगढ़ लायंस
0 comments:
Post a Comment