छत्तीसगढ़ में राजस्व विभाग के एक तहसीलदार को एंटी करप्शन
ब्यूरो की टीम ने 50
हजार रूपये
घूस लेते उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उक्त तहसीलदार जशपुर तहसील में पदस्थ था,
उक्त तहसीलदार ने भूमि नामांतरण के एवज में रूपये लेते गिरफ्तार हुआ है । जिस
संबंध में रिश्वतखोर तहसीलदार को गिरफ्त में लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पूछताछ कर रही है, जिससे कुछ और खुलासे
हो सकते हैं। उक्त रिश्वतखोर तहसीलदार का नाम कमलेश कुमार मिरे हैं, वह जशपुर तहसील में पदस्थ है| जानकारी के अनुसार एक पीड़ित व्यक्ति
ने 10 डिसमिल जमीन
खरीदी था, जिसकी
रजिस्ट्री भी हो चुकी थी किन्तु तहसीलदार
नामांतरण के एवज में 5 लाख रुपयों की मांग कर रहा था| जिससे तंग आकर भूमि स्वामी ने
उसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दिया उक्त शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उक्त शिकायत के आधार पर जाँच-पड़ताल की तो उक्त शिकायत
बिलकुल सही पाई गयी। उसके पश्चात् एंटी करप्शन ब्यूरो ने तहसीलदार को रंगे हाथों
गिरफ्तार करने की प्लानिंग के तहत आज जैसे ही भूमि स्वामी ने उक्त रिश्वतखोर
तहसीलदार को 50 हजार रुपये
दिये, ठीक उसी समय एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उक्त तहसीलदार कमलेश कुमार
मिरे को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।इस प्रकार की तेजतरार कार्यवाही देख राजस्व
विभाग के अलावा अन्य विभागों में मचा हडकम ...
Home / corruption /
Crime /
police
/ CRIME :: एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक रिश्वतखोर तहसीलदार को रंगे हाथो रिश्वत लेते गिरफ्तार किया...पूछताछ जारी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment