मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर जिले के हथगाम में दवाओं का
काम सीखने वाली नाबालिक लड़की से झोलाछाप डॉक्टर ने किया दुष्कर्म और उसके बाद उक्त
नाबालिक को शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाते आ रहा था। उक्त प्रकरण की
रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है जबकि आरोपी फरार हो चूका है । उक्त मामला हथगाम
थाना क्षेत्र गांव की एक करीब 15 वर्षीय नाबालिक लड़की जो करीब एक वर्ष
से गांव में संचालित क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर के पास काम सीखने जाती थी।
उक्त नाबालिक लड़की ने उक्त झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप लगते हुए पुलिस को बताया कि उक्त
आरोपी डॉक्टर ने बीते वर्ष 15 सितंबर को उसके साथ बलात्कार किया। और
किसी को कुछ बताने पर जान से मारने और काम से हटाने की धमकी दिया था के पश्चात् उसे
शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाते आ रहा था और बाद ने आरोपी डॉक्टर
ने उक्त नाबालिक से शादी से इनकार कर दिया। जिस संबंध में जानकारी देकर थानेदार
आदित्य सिंह ने बताया की उक्त नाबालिक लड़की के पिता को घटना का पता चलने पर वह उक्त
आरोपी डॉक्टर के घर शिकायत लेकर पहुंचा था तो उसे भी आरोपी डॉक्टर ने धमकी दे डाली।
वही उक्त झोलाछाप डॉक्टर शुभम की तलाश पुलिस कर रही है ।
Home / chhedchhad /
Crime /
police
/ CRIME :: झोलाछाप डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर नाबालिक से किया दुष्कर्म.... डॉक्टर फरार
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment