Your Ad Here!

BREAKING :: एक अजब तरह की तेरही भोज की अनुमति मांगे जाने पर शहर में चर्चाओं का बाज़ार गर्म... हो रही तरह तरह की बाते


स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के द्वारा विगत 17 अगस्त को जब से एम.एल.ए नगर बैकुंठपुर में जन कल्याण हेतु निर्माणाधीन शादी घर को नगर पालिका से भवन निर्माण अनुमति नहीं होने के कारण उक्त भवन को तोड़ दिया गया है| तब से बैकुंठपुर शहर में कई तरह के चर्चाओं से शहर का फ़िज़ा गर्म है ज्ञात सूत्रों के अनुसार उक्त मामला विधानसभा तक पहुंच चूका है और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा ध्यानाकर्षण में लगाया गया है इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने दिल्ली स्थित अपने कार्यालय से राम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल के पक्ष में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए स्थानीय विधायक द्वारा पद्वेष पूर्वक की गई कार्यवाही बताया है एवं इसके लिए आंदोलन करने की बात कही है इसी के बीच भाजपा नेता व श्री राम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर तेरही भोज के आयोजन की अनुमति मांगी है जिसकी चर्चा शहर में हो रही है। संजय अग्रवाल ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि 17 अगस्त को एम.एल.ए नगर बैकुंठपुर में जन कल्याण हेतु निर्माणाधीन शादी घर को स्थानीय सियासत दलों के दबाव में नगरपालिका प्रशासन द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से नियम विरुद्ध निर्ममता से तोड़ दिया गया है जिससे निश्चित ही लोकतंत्र की हत्या हुई है। संजय अग्रवाल ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में मृत्यु पश्चात तेरही भोज खिलाने की परंपरा है जिससे मृत आत्मा को शांति मिल सके अतः कोविड-19 को देखते हुए 1 सितंबर 2020 से 15 सितंबर 2020 तक तेरही भोज का कार्यक्रम निर्धारित स्थल जिसका नाम अन्याय बागतय किया गया है| जूना पारा पैलेस के सामने आयोजित किया जाएगा, हमारे द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा एवं एक बार में 50 व्यक्तियों से ज्यादा को भोज में नहीं बैठाया जाएगा इस तरह की अजीबोगरीब तेरही भोज की सर्वत्र चर्चा हो रही है साथ ही शहर में नए तरह के चारों तरफ होर्डिंग्स देखने को मिल रहे है जिस में भी तोड़फोड़ की कार्यवाही के खिलाफ स्लोगन और विभिन्न तरह के नारे लिखे हुए हैं कुछ भी हो इस तरह की दुर्भावनापूर्ण कारण कार्यवाही की सर्वत्र निंदा हो रही है उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने भी तत्काल स्टे देते हुए शासन से जबाब माँगा है ।

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट - छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment