बसना पुलिस ने 25 अगस्त
को मुखबिर की सूचना पर एक काला रंग महिन्द्रा TUV 300 वाहन क्रमांक CG 10 AF 2006 से
अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्तकर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है| पुलिस ने बताया कि करीब 12:00 बजे नाकाबंदी के दौरान पदमपुर उडीसा तरफ से एक काले रंग की वाहन पुलिस को देख करीब 100 मीटर की दूरी पर रूकी एवं उक्त वाहन को वही खडी करके तीन अज्ञात व्यक्ति उक्त वाहन को छोडकर जंगल की तरफ भाग गये| जिस संबंध में पुलिस ने बताया कि पदमपुर के जटाकन्हार रोड के पास पलसापाली जाकर उक्त खडी काले रंग की महिन्द्रा TUV 300 वाहन क्रमांक CG 10 AF 2006 की तलाशी लेने पर उक्त वाहन के पीछे सीट के नीचे 08 पैकेट खाखी रंग के टेप से
टेपिंग किया हुआ मादक पदार्थ गांजा वाहन के दराज में वाहन क्रमांक CG 10 AF 2006 का R/C कार्ड को बरामद किया गया| उक्त
वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा 38किलो 700ग्राम जिसकी कीमत
लगभग 3लाख 87हजार रूपये एवं उक्त महिन्द्रा जीप कीमत करीब6 लाख रूपये को जप्त कर पुलिस ने
अपने कब्जे में ले लिया है साथ
ही अज्ञात भगौड़े आरोपियों के विरुद्ध कृत्य अपराध धारा 20(ख) NDPS ACT का अपराध घटित करना पाये जाने से धारा 20(ख) नार0 एक्ट पंजीबद्ध
कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है |
- जय जायसवाल - क्राइम रिपोर्टर- छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment