Your Ad Here!

CRIME :: वाहनों की चेकिंग के दौरान फंसे गांजा तस्कर...70 किलो गांजा सहित 3 गिरफ्तार,


महासमुंद। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग के दौरान सिंघोडा पुलिस ने 70 किलो गांजा तस्करी करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के अनुसार बिना मास्क पहने व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान रियाज ढाबा गनियरिपाली सिंघोडा के पास ओड़िसा बरगढ़ की तरफ से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक ओडी 31 5730 को रोका गया उक्त वाहन में तीन व्यक्ति बैठे थे। जिनमें से दो व्यक्ति पुलिस को देख वाहन छोड़कर भागने लगे उक्त दोनों को पकड़कर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन से 70 किलो गांजा बरामद किया गया और पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को जानकारी देकर बताया की-  विजय भेसेरा (23वर्ष)निवासी सकमा थाना बिनका जिला सोनपुर ओड़िसा, गुरुदेव बाघ (19वर्ष) निवासी गुलिहापदर थाना डोंगरिपाली जिला सोनपुर ओड़िसा और अमन नरेश गनवीर (27वर्ष) प्लाट नंबर 37 पीपल रोड शारदा मंदिर के पास शारदा नगर हुडकेश्वर जिला नागपुर महाराष्ट्र का निवासी होना बताये। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त तीनों को जेल भेजवा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंघोडा उ.नि. चंद्रकांत साहू, स.उ.नि. सनातन बेहरा,आरक्षक रमाकांत त्रिपाठी,चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा, श्रीकांत भोई,छबिशंकर सागर,सरोज बारीक,प्रशांत सागर की सराहनीय भूमिका रही ।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment