न्यायधानी बिलासपुर में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी
होती जा रही है। अब तक 4 थाने कोरोना संक्रमण के लपेटे में आकर सील हो चुके हैं, वही
सीपत थानाप्रभारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उक्त पॉजिटिव रिपोर्ट आने के
बाद सीपत थाना को भी सील कर दिया गया है। जिससे उक्त थाने का कार्यभार मस्तूरी
थाने को सौंपा गया है जो कोरोना मुक्त है। हम आपको बता दें की कोरोना संक्रमण की
वजह से अभी तक न्यायधानी बिलासपुर में पांचवा थाना सील हो चूका है। यही नहीं कोरोना
संक्रमण से पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी अछूता नहीं है। दो दिवस पूर्व उक्त थाने में
तैनात प्रधान आरक्षक की तबीयत बिगड़ने पर संदेह को दूर करने उसका कोरोना जाँच कराया
गया था जिसमे उक्त आरक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए दाखिल कराया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय
को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है| वही जानकारी के
अनुसार कोरोना संक्रमण से ग्रषित सीपत थानाप्रभारी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें
अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर से रायपुर एम्स में रेफर कर दिया गया है |
- प्रिंस शर्मा-छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment