कोरिया जिला के वनांचल क्षेत्र जनकपुर के गाँव लड़कोडा में
जंगली भालू ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर
दिया यह मामला दिनांक 25-08-2020 का जहाँ गाँव लडकोडा
का निवासी अमर सिंह आ० चंदू सिंह गोंड उम्र करीब 40-45 वर्ष जो रात करीब 11:00 बजे सिंगरौली जा रहा था
की जंगल कक्ष क्रमांक पी 1340 से लगे राजस्व क्षेत्र में जंगली भालु ने उस पर झपट्टा मार जानलेवा
हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया जिसकी खबर लगते ही ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था वहां पर प्राथमिक
उपचार के बाद अमर सिंह को जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर कर दिया गया। वन
विभाग के परिक्षेत्र सहायक जनकपुर के द्वारा आहत व्यक्ति अमर सिंह को फ़िलहाल आर्थिक
सहायता राशि के रूप में दो हजार रुपये नगद प्रदान किया गयासाथ ही वन्य प्राणी
क्षतिपूर्ति रिपोर्ट भी दर्ज की गई।
- किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ कोरियाकी रिपोर्ट-
0 comments:
Post a Comment