कोरिया जिला के
मनेन्द्रगढ़ में स्थित वाणिज्य कर भवन(GST OFFICE) को शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर बनवाया गया है जो खतरे के बड़े निशान पर टिका हुआ है| हम आपको बता दें कि हसिया
पुल का नव निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदारों ने नदी के आस-पास जरूरत से ज्यादा
मिट्टी की कटाई कर देने की वजह से उक्त भवन की बुनियाद के पास बड़ी जगह बन गई है
जिससे नदी का पानी तेज रफ्तार से बहते हुए भवन की बुनियाद तक पहुंच जाने से उक्त
भवन के नजदीक लगे कुछ वृक्ष भी जड़ समेत उखड़ कर नदी में पड़े हुए हैं देखते हुए
भी शासन-प्रशासन द्वारा भवन की सुरक्षा हेतु उक्त जगह पर मिट्टी नहीं डलवाई जा रही
है| जिस संबंध में वाणिज्य कर विभाग(GST OFFICE) द्वारा कलेक्टर कोरिया को पत्र प्रेषित
कर सुचना दी जा चुकी है इस प्रकार की लापरवाही किसी बड़े दुर्घटना को बुलावा दे रही
है |
- प्रिंस शर्मा की रिपोर्ट- मनेन्द्रगढ़
0 comments:
Post a Comment