जानकरी के अनुसार रायपुर का नगर निगम गार्डन जो बनता जा रहा
है नशेडिय़ों का अड्डा पिछले एक महीने के अन्दर उक्त गार्डन से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों
की बिक्री करते हुए तीन लोगों को रंगे-हाथो पकड़ा जा चुका है तथा दिनांक 17/07/2020
दिन शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने नगर निगम गार्डन
के सामने ट्राफिक कार्यालय के पास 500 नग नशीली गोलियों के साथ राजेश साहू निवासी- न्यू
चंगोराभाठा उम्र- करीब 32 वर्ष को पुलिस ने वही पर धर दबोचा एवं उक्त नशीली गोलियों की
खरीद-बिक्री के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उक्त मामले में पुलिस अधिकारियो
का दावा है कि आने वाले दिनों में शहर में नशीली दवा को खपाने वालो का बड़े रैकेट
का पर्दाफाश किया जायेगा। मामले के विषय में कोतवाली सी.एस.पी श्री देवचरण
पटेल जी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर निगम रायपुर
गार्डन के सामने ट्रैफिक कार्यालय के पास प्रतिबंधित नशीली गोली बिक्री करने ग्राहक
तलाश करते आरोपी राजेश साहू को पकड़ा गया है और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास प्लास्टिक
की थैली में चार अलग-अलग पैकेट में 500 नग स्पास प्लस, वी केयर नामक नशीली गोली और कैप्सूल पाया गया। पूछताछ करने के
दौरान उसने पहले पुलिस को गुमराह करने की बहुत कोशिश की बाद में बाहर से गोलिया
लाकर नशे के आदि हो चुके युवा वर्गों को बेचना बताया। मामले में आरोपी राजेश साहू
के विरुद्ध धारा 21(ख) नारकोटिक्स एक्ट
की कार्यवाही कर जेल भेजवा दिया गया।
Home / Crime /
police /
raipur
/ Crime: रायपुर नगर निगम गार्डन बना नशेडिय़ों का अड्डा नशीली गोली बेचते फिर धराया एक युवक पुलिस की गिरफ्त में
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment