Your Ad Here!

महिला डीएसपी के दबाव में आकर व्याकुल महिला ने की आत्महत्या…Police अमलोमें मचा खलबली

DEMO PIC

छत्तीसगढ़ भिलाई के चरोदा के आदर्श नगर में एक महिला ने अपने घर के किचन में फांसी लगा आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली . उसके घरवालो के अनुसार एक दिन पूर्व अमलेश्वर डीएसपी आनमिका जैन ने मृतका सुखविंदर कौर के घर पहुंचकर अपने पति के साथ अवैध संबन्ध होने का आरोप लगाते हुए विवाद कर बखेड़ा खड़ा कर दिया जिस तनाव में आकर उक्त महिला ने आत्महत्या कर ली. मृतक के घरवालो ने अमलेश्वर डीएसपी अनामिका जैन पर कार्यवाही करने की मांग की है|
चरोदा में उक्त घटित घटना के बाद पुलिस अमलो में खलबली मच गई है. पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है| दुर्ग ए.एस.पी श्री रोहित झा जी ने जानकारी देकर बताया की भिलाई 03 थाना क्षेत्र के वार्ड क्र० 23 आदर्श नगर चरोदा निवासी सुखविंदर कौर ने अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उक्त मामले में विवेचना की जा रही है. शुरवाती तौर पर मृतका के अवैध संबंध होने के कारण अनबन होने की सूचना मिल रही है जांच में जिस तरह के साक्ष्य सामने आएंगे उसके अनुरूप कार्यवाही की जाएगी फ़िलहाल मृतका सुखविंदर कौर का पति रायपुर की निजी कंपनी में कार्यरत है| मृतका के पति श्री के.वी अरुण कुमार ने डी.एस.पी अनामिका जैन पर आरोप लगाया की शुक्रवार की रात को डीएसपी अनामिका जैन अपनी सहेली के साथ घर आई थी जिस समय अनामिका जैन ने अपने पति के साथ मेरी पत्नी सुखविंदर कौर का अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर धमकी देने आई थी और उसने सुखविंदर को घरवालो के सामने जोरदार थप्पड़ भी जड़ दिया के पश्चात् ट्यूशन गई पुत्री को बुलाने की जिद करती रही लेकिन पति अरुण इस बात को लेकर पुत्री को न बताने अनुरोध करता रहा मगर डी.एस.पी अनामिका जैन किसी की बात न मानते हुए मृतका की पुत्री को पूरे मामले की जानकारी दे दी| मृतका के पति के.वी श्री अरुण ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी ने डी.एस.पी अनामिका जैन के दबाब के कारण ही आत्महत्या किया है. सुखविंदर कौर के आत्महत्या मामले में डी.एस.पी अनामिका जैन डराने धमकाने मृतका के घर पहुंची थी उक्त वजह से डी.एस.पी अनामिका जैन के विरुद्ध निलम्बित कार्यवाही की मांग मृतका के पति श्री के.वी अरुण ने की है |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment