Your Ad Here!

Chhattisagarh Lions:कोरोना महामारी से बचाव हेतु युवा थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ ने की एक अनूठी पहल !!





कोरिया- शासन द्वारा लॉकडाउन में थोड़ी नरमी करते हुए छुट देने पर अधिकांश व्यापारियों ने कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु अपनी दुकानों में बैनर लगाया की नो मास्क – नो सामान याने की बिना मास्क के लोगो को सामान नहीं दिया जायेगा जिसे देखकर कोरिया जिला के अंतर्गत थाना मनेन्द्रगढ़ के युवा थाना प्रभारी श्री सचिन सिंह जी ने कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता लाने लोगो को सतर्क करते हुए उन्होंने भी मनेन्द्रगढ़ थाने के बाहर एक बैनर लगा रखा है जिसमे यह लिखा है की मास्क नहीं तो रिपोर्ट नहीं इससे साफ जाहिर होता है की यदि फरियादी मास्क पहन कर थाने नहीं आयेंगे तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी जाएगी कोरोना से बचाव हेतु मनेन्द्रगढ़ के थाना प्रभारी श्री सचिन सिंह जी की इस अनूठी पहल की नगर में काफी वाह-वाही हो रही है | इससे जब भी कोई फरियादी थाने में आयेंगे तो वे मास्क लगा कर ही आयेंगे जिससे मास्क लगाने के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी ||   

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment