Your Ad Here!

Koriya Breaking : कोरिया जिले के अंतर्गत थाना मनेन्द्रगढ़ और केल्हारी थाना टीम के द्वारा करीब 20 लाख रुपये का गांजा एवं पिकप, बोलेरो सहित बाइक जब्त…5 आरोपी गिरफ्तार…





FILE
मनेन्द्रगढ़|| कोरिया जिले पुलिस के पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह जी के निर्देश पर थाना मनेंद्रगढ़ एवं थाना केल्हारी ने बड़ी सफलता हासिल की है अलग-अलग तीन मामलों में पुलिस ने 2 क्विंटल 1 किलोग्राम गांजा बरामद किया । जप्त किये गए उक्त गांजे की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपए अंकी गई है। वही तस्करी करने में उपयोग हेतु 2 चार पहिया वाहन(एक पिकअप,एक बोलेरो) व एक मोटरसाइकिल (अपाचे) जिसकी कीमत करीब 10 लाख 70 हजार रूपये बतायी गई है उक्त मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनको न्यायालय में भेजने की तैयारी की जा रही है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ श्री सचिन सिंह जी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह जी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग वाहन में गांजा रखकर मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले हैं। उक्त सूचना पर तत्काल मध्य प्रदेश की सीमा से लगे थाना प्रभारियों को नाकाबंदी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० श्री पंकज शुक्ला जी के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी पुलिस श्री कर्ण कुमार उके तथा श्री पी०पी सिंह जी के नेतृत्व में चिरीमिरी और मनेन्द्रगढ़ अनुविभाग में नाकाबंदी की कार्य वही की गयी और उसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह जी को प्राप्त मुखबिर सुचना के आधार पर मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी श्री सचिन सिंह जी व हमराह स्टाप द्वारा परसगड़ी नदी पुल पर एक पिकअप वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर उक्त वाहन में 165 किलोग्राम गांजा पाया गया और कड़ाई से पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना नाम अभिषेक जायसवाल पिता कमलेश जायसवाल उम्र करीब 20 वर्ष सा० वार्ड न 31 न्यू टिकरापारा गोदरीपारा, चिरीमिरी एवं राशिद हुसैन पिता जाकिर हुसैन उम्र करीब 21 वर्ष सा० डोमनहिल ब्लाक 14 चिरीमिरी के पास गांजा बरामद होने पर उनको गिरफ्तार कर सुचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत करा कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

उसी दौरान उदलकछार मोड़ रेलवे फाटक के पास  थाना मनेन्द्रगढ़ में पदस्त सहा० उपनिरीक्षक श्री आर०आर० भगत जी ने अपनी टीम के साथ आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच कर रही थी ठीक उसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे सहा० उपनिरीक्षक श्री आर०आर० भगत जी और हमराह स्टाप द्वारा उसे पकड़ कर उससे पूछताछ करने में आरोपी ने अपना नाम सुनील दास पिता सरजू दास उम्र करीब 21 वर्ष सा० ब्लाक 14 डोमनहिल चिरीमिरी बताया जिसके कब्जे से 2 किलोग्राम गांजा बरामद कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है | 

उक्त नाकेबंदी की अगली कड़ी में सफलता थाना केल्हारी में पदस्थ थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री जी०एस० साव की टीम के हाथ लगी जाँच के दौरान कछौड नदी पूल में एक बोलेरो वाहन क्र० CG16CB0770 से दो व्यक्तियों 01- प्रदीप देवांगन पिता बुधलाल देवांगन उम्र करीब 30 वर्ष सा० बरहोल थाना रामानुजनगर 02- अब्दुल इब्राहीम उर्फ़ रज्जू पिता अब्दुल हनीब उम्र करीब 36 वर्ष सा० डोमनहिल थाना चिरीमिरी के पास से 34 किलोग्राम गांजा मिला जिसे जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह जी बताया की सभी आरोपी कहीं न कहीं एक दुसरे से सम्पर्क में थे और उनकी गतिविधियों पर पुलिस निगाह टिकी थी और पुलिस के हाथ सफलता आई| पूछताछ के दौरान आरोपियों ने उक्त गांजे को उडीसा से लाना बताया सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री जी०एस० साव (थाना प्रभारी केल्हारी ) एवं श्री सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, सहा० उपनिरीक्षक श्री आर०आर० भगत, प्रधान आरक्षक श्री मनोज सिंह , आरक्षक इस्तियाक खान, श्री भूपेन्द्र यादव, श्री जितेन्द्र ठाकुर, श्री प्रमोद यादव, श्री विधानंद, श्री राकेश सिंह, श्री दीपक मिंज, श्री राजकुमार, श्री अशोक एक्का, श्री मिथलेश यादव, श्री सीताराम बारे की भूमिका महत्वपूर्ण रही |  इस क्षेत्र में इतनी बड़ी तादाद में मादक पदार्थ गांजा पाया गया है जो लॉक डाउन के पूर्व एक बड़ी कार्यवाही हुई थी और लॉक डाउन खुलने के पश्चात् इतनी बड़ी तादाद में पुलिस ने चुस्ती-फुर्ती का परिचय देकर यह सफलता हासिल की है गांजे की इतनी बड़ी मात्रा पाए जाने से साफ जाहिर होता है कि इस क्षेत्र में भी गांजे के अवैध कारोबारी कितने सक्रिय है कुछ समय लॉक डाउन के दौरान अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगा था अब लॉक डाउन खुलने के बाद अवैध कारोबार पुन: फल फूल रहे थे |



·         यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट ( छत्तीसगढ़ लायंस )  


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment