कोरिया जिला के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र
पटवा जी के नेतृत्व में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ॰ श्यामा प्रसाद
मुखर्जी जी की 119वी जयंती बड़े
हर्षो-उल्लाष के साथ मनाई गयी उनकी प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण किया गया डॉ॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे वे आज के युवाओ एवं
पार्टी कार्यकर्ताओ के लिए आदर्श,प्रेरणा स्त्रोत है इसके अलावा उन्होंने देश की
एकता के लिए अपना बड़ा योगदान दिया उनके विचार करोड़ो लोगो को प्रेरित करते है वे न
केवल विदेशी शासको के विरुद्ध युद्ध छेड़ा बल्कि भारत में ही स्वतंत्रता, भारतीयता
तथा राष्ट्रीयता के बैरियो के विरुद्ध भी लड़े डॉ॰ श्यामा प्रसाद
मुखर्जी स्वतंत्र भारत के प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने देश की अखण्डता तथा संप्रभुता
की रक्षा के लिए अपने प्राण तक दे दिए उनकी कुर्बानी भुलाये भूले नहीं जायेगी| उक्त
अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे |
जिनमें प्रमुख रूप से श्री अनिल
केसरवान, श्री दिनेश्वर मिश्रा, श्री जेके सिंह, श्री राहुल सिंह, कोमल पटेल, श्री
हरीश शर्मा, श्री संजय पाण्डेय, श्री संजीव सिंह, श्री किशन देव शाह, श्री संजय
गुप्ता, श्री विजय पाठक, श्री दिलीप नायर, श्री हीरा लाल, श्री रजक, श्री गणेश
अग्रवाल, श्री दीनबंधु निषाद,श्री अंकुर जैन, श्री जगत राम केवट, श्री निवासी पाठक,
श्री अखिलेश मिश्रा , श्री प्रवीण सिंह , श्री सतीश बनेड़ा, श्री रामधन जयसवाल,
श्री दीपक गुप्ता, श्री आशीष मजूमदार, श्री विनीत जयसवाल, श्री संजय पाण्डेय, श्री
दीपक गुप्ता, हरीश शर्मा, पूनम बंसल श्रीमती जया कर ,अलका गांधी, श्रीमती प्रतिमा
पटवा,महेश्वरी सिंह, रानी साहू, सुशीला सिंह, रेवती सोनी, श्यामा सेन, गीता पासी,
एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी सामिल थे |
0 comments:
Post a Comment