Your Ad Here!

Koriya Report: महुआ शराब को खपाने जा रहे 2 व्यक्तियों को झगराखाण्ड पुलिस ने पुन: धर दबोचा |||





जिला कोरिया बैकुंठपुर के पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० श्री पंकज शुक्ला के द्वारा जिले में होने वाले अवैध कार्यों पर रोक लगाये जाने हेतु विशेष कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में एस.डी.ओ.पी मनेन्द्रगढ़ श्री कर्ण कुमार उइके के मार्गदर्शन पर थाना झगराखाण्ड पुलिस को ग्राम-शहर निरक्षण के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर दिनांक 05/07/2020 को दोपहर करीब 12:30 लगभग 2 व्यक्ति हौंडा शाइन मोटरसाइकिल में शक्कर की खाली बोरी में हाथ भठ्ठी से बना देशी महुआ शराब को लेकर राजनगर बीसीएम कॉलरी की ओर से लेदरी घाट होते हुए झगराखाण्ड के तरफ आ रहे है उक्त सूचना पर लेदरी घाट के पास पुलिस ने घेराबंदी कर ठीक उसी दौरान लेदरी घाट के पास राजनगर बीसीएम की ओर से एक हौंडा शाइन गाड़ी जिसमें दो व्यक्ति सफेद रंग के शक्कर के बोरे मोटरसाइकल लेकर आते दिखे जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ कर पूछताछ करने से उक्त व्यक्तियों ने अपना नाम प्रेम लाल पिता मोतीलाल निवासी गोलाई दफाई एवं पप्पू निवासी ईटा भट्टा दफाई झगराखाण्ड का होना बताया तब विधिवत तलाशी लेने पर उनके पास मौजूद एक सफेद रंग के बोरे के अंदर 09नग 2 लीटर वाली प्लास्टिक की हरे रंग की कोल्ड ड्रिंक वाली बोतल एवं 06नग  2 लीटर वाली सफेद रंग की कोल्ड ड्रिंक वाली प्रत्येक बोतल में 2-2  लीटर भरी 15 बोतल में करीब 30 लीटर महुआ शराब जिसकी कीमत करीब 3000/- रूपये आंकी गयी  वही होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्र० CG16CK3890 को जप्त कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2),46 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है| जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह जी ने बड़े तीखे रूप में कहा की अवैध कारोबारियों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर चलते रहेगी समस्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक श्री विजय सिंह, प्रभारी आरक्षक श्री संदीप बगीसा, श्री किशन चौहान आरक्षक श्री संजय पाण्डेय,श्री ललित यादव एवं सैनिक श्री उमाशंकर मिश्रा, श्री भूपेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है | जी हां हम आपको बता दे की जिला कोरिया बैकुंठपुर के पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० श्री पंकज शुक्ला के द्वारा कार्यवाही करने के लिए विशेष निर्देश तथा एस.डी.ओ.पी मनेन्द्रगढ़ श्री कर्ण कुमार उइके के मार्गदर्शन पर थाना झगराखाण्ड उपनिरीक्षक श्री विजय सिंह के द्वारा बड़ी इमानदारी पूर्वक तेज़ी और फुर्ती के साथ उक्त निर्देशों का पालन किया जा रहा है और उसी वजह से झगराखाण्ड पुलिस की चारो तरफ वाह-वाही हो रही है |



  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया (छत्तीसगढ़ लायंस )  


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment