निखिल यादव ने डॉ चरणदास महंत से की सभी P.G कक्षाओं में एडमिशन लेने एवं L.L.B की भी कक्षाओं हेतु शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय को चयनित करने की मांग ।
डॉ. चरणदास महंत अध्यक्ष छतीसगढ़ विधानसभा को शासकीय लाहिड़ी P.G महाविद्यालय एवं L.L.B महाविद्यालय के संबंध में निखिल यादव ने दिया ज्ञापन आपको बता दें कि चिरमिरी शहर के एकमात्र महाविद्यालय जो कि शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी के नाम से परिचित है , स्नातकोत्तर महाविद्यालय होने के बावजूद भी वर्तमान में मात्र कुछ P.G विषयों को छोड़कर अन्य कोई भी P.G कक्षाएं इस महाविद्यालय में संचालित नहीं हो पा रही अर्थात सीट ही उपलब्ध नहीं हो पाई है । साथ ही साथ हमारे क्षेत्र में L.L.B की पढ़ाई के लिए लगभग 110 K.M की दूरी तय कर के छात्रों को अंबिकापुर तक जाना पड़ता । इन सभी सुविधाओं की कमी को देखते हुए निखिल यादव ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मांग की शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी में संपूर्ण P.G की कक्षाओ की सीट पर एडमिशन प्रारंभ की जाए एवं साथ ही साथ L.L.B की भी कक्षाओं हेतु शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय को चयनित किया जाए जिससे कि चिरमिरी का स्थायित्व भी बना रहेगा यह सब मुद्दे रखते हुए निखिल यादव ने डॉ महंत से कहां की मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे इस मांग को जल्द ही पूर्ण करेंगे जिससे की सभी छात्र अपनी पढ़ाई अच्छे ढंग से कर सकेंगे ।
0 comments:
Post a Comment