कार के अंदर से पुलिस ने जप्त किया नोटों का बंडल... 78 लाख रुपए के साथ दो लोग गिरफ्तार... ओडिशा से रायपुर की ओर ला रहे थे इतनी रकम...
पुलिस ने दो लोगों से 78 लाख रुपए कैश बरामद किया है। लाखों रुपए के संबंध में वो कोई
भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिसके बाद पुलिस ने रुपयों को जब्त कर दोनों को
गिरफ्तार कर लिया है। बसना पुलिस ने यह कार्यवाही की है। बता दें कि बसना के
चेकिंग पाइंट खट्खटी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कार के अंदर
पुलिस को नोटों का बंडल मिला। पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय
राज्यमार्ग 53 खट्खटी रोड ओव्हर ब्रीज बसना के उपर वाहन चेकिंग किया जा रहा था।
इसी दौरान एक संदिग्घ स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक ओडी 17 एल 3141 ओडिशा की ओर से आते दिखी। जिसे
खट्खटी चेकिंग पाइंट पर रोका गया। उसमें वाहन चालक रूद्र कुमार कुम्हार (42 वर्ष) और पंकज गुप्ता (34 वर्ष) निवासी सोहेला जिला बरगढ़
बैठे मिले। पुलिस की पूछताछ में गोल-मोल
जवाब देने लगे। जिसके बाद वाहन की डिक्की चेक की गई। डिक्की चेक करने पर स्टेपनी
टायर वाले स्थान पर दो थैला मिला। थैला खोलकर देखने पर बड़ी मात्रा में नगदी पैसा
मिला। जिसकी गितनी करने पर 78 लाख रुपए मिला। हालांकि पुलिस को दोनों व्यक्ति
पैसे के संबंध में कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिससे पूरा मामला
संदिग्ध लगा। बसना पुलिस ने धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर 78 लाख रुपए को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने वाहन चालक रूद्र कुमार कुम्हार और पंकज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
The Belgian Gaming Act went into impact in January 2011 and permits on-line playing, but only beneath very strict circumstances and surveillance. 1xbet It has been stated; Slot gamers do not lose end result of|as a end result of} they by no means win; they lose end result of|as a end result of} they do not quit when they're ahead... They ARE typically programmed to streak deliberately end result of|as a end result of} it is the only means they may give out giant jackpots. They set aside a percentage of their take, and when the "rave bank" is full, they begin cheating in your favor to pay it again fast.
ReplyDelete