शादी का झांसा दे जबरन दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार...
बलरामपुर जिले के चलगली थाना
क्षेत्र अंतर्गत दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने आरोपी
को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए चलगली थाना पुलिस ने
बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली 25 वर्षीय युवती द्वारा 24 अगस्त को थाने आकर शिकायत दर्ज
कराई थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम मकरो निवासी सूरत पिता मनोज के द्वारा शादी का
झांसा देकर 2 माह पहले युवती के साथ जबरन
दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी शिकायत पर चलगली थाना की पुलिस तत्काल
आरोपी सूरत को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर दुष्कर्म के आरोप में न्यायालय के समक्ष
पेश कर जेल भेज दिया है।
Having been around for over 20 years, Spin Casino has done nicely to proceed evolving with the instances. Its on-line platform remains slick casino.edu.kg and user-friendly, plus safety is iron-tight, which is always reassuring. Software large Microgaming powers a large portion of Spin Casino's gaming library, and most video games are mobile-friendly.
ReplyDelete