लूट का आरोपी मोटरसाइकिल सहित जिला रायगढ़ से हुआ गिरफ्तार...
डभरा || प्रार्थी आत्माराम रात्रे ने थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी के द्वारा धोखे से बुलाकर उसके मोटरसाइकिल लूट ली गई, जिसे थाना प्रभारी निरीक्षक डीआर टंडन के द्वारा त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया गया एवं गोपाल सतपथी के नेतृत्व में टीम तैयार की गई और आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लाया गया जहां उसने अपराध करना स्वीकार किया। घटनाक्रम इस प्रकार है कि प्रार्थी के द्वारा सन 2017 में चंद्रा एग्रो फाइनेंस कोतरी थाना सारंगढ़ में 17 अगस्त 2017 को एक ट्राली ₹116000 में फाइनेंस कराया गया था जिसका रकम प्रार्थी द्वारा चुकता कर दिया गया था फिर भी चंद्रा एग्रो फाइनेंस कंपनी के नागेश्वर चंद्रा ने पैसा बचा होने की बात कह कर उसे बुलाया। प्रार्थी अपने पुत्र दिलेश्वर रात्रे एवं श्याम जाटवर उसकी पत्नी पत्नी मालती बाई रात्रे के साथ डभरा चंद्र फाइनेंस में आए और नागेश्वर चंद्रा के द्वारा जबरदस्ती दोपहर 3:00 बजे लगभग उसके पुत्र दिलेश्वर रात्रे को धमका कर जान से मारने की धमकी देते हुए बलपूर्वक मोटरसाइकिल को चाबी समेत लूट कर अंदर डाल दियाl प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर विवेचना में लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक डीआर टंडन के द्वारा 02/08/2021 को उप निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में टीम को बिलासपुर रवाना किया गया और आरोपी नागेश्वर चंद्रा पिता पदुमलाल चंद्रा उम्र 38 वर्ष निवासी डडाईडीह थाना कोसिर जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर थाना डभरा लाया गया,व पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया। आरोपी के द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक डीआर टंडन उप निरीक्षक गोपाल सतीश जाटवर, सुरेश कुमार बघेल, श्याम कुमार शांते,भुनेश्वर गर्ग, लक्ष्मीकांत लहरें ,महा सिंह सिदार का विशेष योगदान रहा।
0 comments:
Post a Comment