दुष्कर्म के दो आरोपी हुए गिरफ्तार... भेजा गया रिमांड पर...
घरघोड़ा थाना अंतर्गत 27.07.2021 के शाम 6.20 बजे पीड़िता प्रिंटिंग प्रेस से काम कर अटल आवास जा रही थी
घरघोडा NTPC के आगे
झांकादरहा रोड छात्रावास के पास पहुंची थी कि पीछे से बोलेरो क्रमांक CG 13 AF 0975 में दो व्यक्ति बैठे थे रोक कर पीड़िता को कहां जाओगी पूछने पर
अटल आवास जा रहा हूँ कहने पर आरोपी प्रकाश एक्का पिता सोधराज उम्र 24 वर्ष
निवासी रायकेरा एनटीपीसी का ड्राइवर है ने चलो पहुंचा देंगे बोलने लगा पीड़िता
द्वारा गाड़ी में बैठकर जाने से मना करने पर जबरन बैठा कर अटल आवास के पास नहीं
उतार का जंगल की ओर डरा धमकाकर जबरन दो बार शारीरिक संबंध बनाया किसी को बताने पर
जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता को बोलेरो में बैठ कर अपने साथी के साथ अटल
आवास के पास छोड़कर भाग गए कि पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध धारा 376, 506, 34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक
अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन एएसपी व एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील कुमार नायक के
दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी अमित सिंह एवं उनके टीम के द्वारा आरोपी फुल प्रकाश
एक्का एवं मदन चौहान को रायकेरा चौक में दबिश देकर पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी
से पूछताछ करने पर अपने सहयोगी रायकेरा निवासी मदन चौहान पिता ईश्वर चौहान उम्र 21 के साथ
मिलकर पीड़िता को उठाकर ले जाना स्वीकार किये तथा आरोपियेां को दिनांक 02.08.2021 गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी
अमित सिंह, सउनि चंदन सिेह नेताम, आर. नंदू पैंकरा, विरेन्द्र
भगत, नरेन्द्र
पैकरा का भूमिका रहा है।
0 comments:
Post a Comment