अल्टो कार व बाइक में हुई जबरदस्त टक्कर दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे किसी प्रकार का कोई चोटिल नहीं...
हम आपको बता दें कि स्थानीय NH-43 में अल्टो कार एवं डिस्कवर बाइक की टक्कर हो गई दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अल्टो कार क्रमांक MP-65-C-2682 मे चार लोग सवार होकर खोगापानी से मनेंद्रगढ़ कि ओर किसी परिचित की मृत्यु हो जाने पश्चात उक्त कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे अल्टो कार खोगापानी निवासी अब्दुल रहमान 56 दफाई की बताई गई है।तभी मनेंद्रगढ़ की ओर से बिजुरी की ओर जा रहा । डिस्कवर मोटरसाइकिल क्रमांक CG-16-CS-2997 में सवार वाहन चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए विपरीत दिशा में आकर उक्त अल्टो कार को ठोकर मार दिया सूत्र यह भी बताते हैं की उक्त बाइक सवार चालक भालू गुढार बिजुरी मध्य प्रदेश का बताया गया है उक्त घटना रात्रि करीब 8:30 बजे के आसपास की बताई गई है समाचार लिखे जाने तक उक्त घटना की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है