Your Ad Here!

जीजा साले ने मिलकर 75 लाख की एल्युमिनियम की सिल्ली 25 लाख में किया सौदा... चालक की गिरफ्तारी से आरोपी तक पहुँचने में मिली मदद... मनेन्द्रगढ़ से बरामद हुआ सौदे का माल

जीजा साले ने मिलकर 75 लाख की एल्युमिनियम की सिल्ली 25 लाख में किया सौदा... चालक की गिरफ्तारी से आरोपी तक पहुँचने में मिली मदद... मनेन्द्रगढ़ से बरामद हुआ सौदे का माल 

कोरिया जिले में क्राइम खुलासा से कबाड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है। जहां गाड़ी चालक के इशारे पर मध्य प्रदेश सिंगरौली व छत्तीसगढ़ की कोरिया पुलिस ने आरोपी जीजा साले के नापाक मनसूबे को नकाम करने में कामयाब हुई है। छ.ग. व म.प्र. पुलिस के अनुसार मामले में 75 लाख के 30 टन एल्मुनियम धातु को पैसे के लालच में आकर 25 लाख में बेचने का प्लान बनाया गया था। ट्रांसपोर्टरों की सूचना पर पुलिस ने की सूक्ष्म तफ्तीशी से कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ के एक निजी गोदाम से बिक्री का माल बरामद कर लिया गया है।

दरअसल करोड़ो के गोलमाल का खुलासा उस समय हुआ जब ट्रांसपोर्टरों को वाहन का लोकेशन मिलना बंद हुआ। मामले को लेकर सिंगरौली मध्यप्रदेश पुलिस को सूचना दी गई और कटनी मध्यप्रदेश की पुलिस ने ट्रक चालक सहित वाहन को ट्रेस कर पकड़ा गया। पूछताछ में वाहन मालिक का नाम और दो और आरोपी के संलिप्तता की जानकारी म.प्र. की पुलिस को मिली। पुलिस तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ के कोरिया जिला मनेन्द्रगढ़ पहुँची जहाँ मनेन्द्रगढ़ पुलिस के सहयोग से 30 टन एलमिनियम धातु को एक निजी गोदाम से जप्त किया गया। फिलहाल म. प्र. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक चालक सुभाष पांडे, ट्रक मालिक संदीप सिंह, व सुभाष कचेरा के विरुद्ध अपराध कायम कर आगे की कार्यवाही के लिए सक्रिय हो चुकी है। जिसमे आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस ने सुभाष कचेरा के कोरिया निवासी जीजा सोना ताम्रकार को भी जप्त माल के साथ ले गई है। पुलिस का कहना कि जिस गोदाम से माल बरामद हुआ है। वह गोदाम किसका यह पता नहीं चल पाया है। इस सम्बन्धित दस्तावेज मिलने पर गोदाम मालिक के विरुद्ध की कार्यवाही की जाएगी। एमपी पुलिस अधिक खुलासा करने में जुटी हुई है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment