एकलव्य संयुक्त आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह, सोनहत एवं जमथान में
प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 15 जुलाई को
- 26 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित
- प्रवेश पत्र का वितरण 8 जूलाई से
जिले के विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पोडीडीह, विकासखंड मुख्यालय
सोनहत एवं विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम जमथान में संचालित एकलव्य संयुक्त आवासीय
विद्यालय के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 15 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की
जायेगी। इस हेतु 26 जून को शाम 5:00 बजे तक आवेदन पत्र
आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र संबंधित एकलव्य संयुक्त आवासीय विद्यालय में जमा
किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही
किया जायेगा। चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र का वितरण 8 जूलाई से सहायक
आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय से किया जायेगा। परीक्षा तिथि तक प्रवेष
पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में परीक्षा के पूर्व आवेदक आवेदन पत्र जमा करने की
पावती प्रस्तुत कर परीक्षा केंद्र से प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति
प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र, आधार कार्ड या परिचय पत्र लाना आवश्यक होगा। आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी ने आज यहाँ बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के सर्वागीण विकास हेतु उत्कृश्ट
उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जिले के विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पोडीडीह
विकासखंड मुख्यालय सोनहत एवं विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम जमथान में एकलव्य संयुक्त
आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इस विद्यालय में वर्श 2021-22
में कक्षा 6वी में 60-60 अनुसूचित जनजाति के
विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। इनमें बालक और बालिका के लिए 30-30 सीट निर्धारित है। उक्त विद्यालय में कक्षा 6वी से 12वी तक के अध्ययन की सुविधा है। उन्होनें बताया कि
अनुसूचित जनजाति के वे छात्र-छात्राएं जिनकी आयु एक जुलाई 2021 को 10 से 13 वर्ष के मध्य हो तथा प्रवेश के समय कक्षा 5वी की परीक्षा
उत्तीर्ण कर चुके है, और वे छत्तीसगढ़ राज्य के का मूल निवासी हो, ऐसे विद्यार्थी चयन
परीक्षा के लिए पात्र होगें। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास
विभाग के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment