Your Ad Here!

नशे का कारोबार थमने का नहीं ले रहा नाम... पुलिस की भनक लगते फरार हो जाता हैं सरगना...

नशे का कारोबार थमने का नहीं ले रहा नाम... पुलिस की भनक लगते फरार हो जाता हैं सरगना...  

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मौहारपारा क्रिश्चियन कब्रिस्तान के समीप निवासरत सलाउद्दीन नामक व्यक्ति के पुत्र द्वारा बड़े अरसे से नशीले इंजेक्शन और टेबलेट आदि का कारोबार किया जा रहा है जिससे नई जनरेशन नशे की गर्त में समाते जा रही है| वही नशे के प्रेमी बाहर जगहों से वहां आते-जाते रहते हैं उक्त वजह से कई गतिविधियां भी उत्पन्न हो रही है| कारण कि उक्त मार्ग से आने जाने वाले भोले भाले राहगीरों से बेवजह का विवाद भी किया जाता है इसके अतिरिक्त सूत्र यह भी बताते कि नशे का आदि बना कुछ युवतियों से नशे के एवज में उनके साथ गलत काम भी किए जाते हैं ऐसी खबर भी प्राप्त हुई हैं लेकिन अभी तक  कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा हैं | इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले उक्त नशे के सरगना को जब भी पुलिस पकड़ने जाती है तो भनक लगते ही उक्त सरगना मौके से फरार हो जाता है जो पुलिस और लोगों के लिए सरदर्द बना हुआ है |

  • प्रधान संपादक की कलम से - सिरिल दास 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment