नगर प्रशासन की बड़ी लापरवाही... खुले में फेके कचरे को खाकर मवेशी हो रहे बीमार...
कोरिया जिला
बैकुंठपुर नगर पालिका की मेहरबानी से अब शहर के अलावा गांव के चरने वाले गौवंश को
सड़ा गला कचरा पन्नी खाने का मिल रहा है अवसर। यह दृश्य है बैकुंठपुर नगर पालिका
के तलवा पारा वार्ड नंबर 1 में
बनवाए गए करोड़ों रुपए की लागत से एसएलआरएम सेंटर के बाहर का जहां बैकुंठपुर शहर
का सूखा गीला कचरा डंप होता हैं। और उसी कचरे को अवघड़ आश्रम के बगल में बह रही
गेज नदी के ऊपर में डंप किया जा रहा है। यहां पर लाया जा रहा सूखा गीला कचरा को
आसपास के गांव के चरने वाले अधिकतर गौवंश रोज खा कर के बीमार पड़ रहे हैं। जबकि इन
कचड़ों की छटाई होनी चाहिए पर नहीं होती और यहां बने हुए करोड़ों के 3-3 एसएलआरएम सेंटर में 10-10आदमियों
की तैनाती की गई है जो कि केवल कागजों में काम करते हैं और यहां के कचड़ों को आग
के हवाले कर दीया जाता हैं कि इन्हें सूखा गीला कचरा छांटना ना पड़े जो शासन की
स्वच्छता मिशन की उक्त योजना है वह कुल मिलाकर के बैकुंठपुर नगर पालिका के कागजो
में ही चल रही है और जिला प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सोता नजर आ रहा हैं |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment