Your Ad Here!

सनकी पुत्र ने पिता सहित दादी को उतारा मौत के घाट... वारदात को अंजाम दे आरोपी हुआ फरार

सनकी पुत्र ने पिता सहित दादी को उतारा मौत के घाट... वारदात को अंजाम दे आरोपी हुआ फरार


धमतरी जिला का दिल को दहलाने देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं । जहां एक सनकी कलयुगी पुत्र ने अपने पिता सहित दादी को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना दिनांक 13.04.2021 देर रात की बताई जा रही है। उक्त घटना को अंजाम देकर उक्त सनकी पुत्र जो मौके से फरार हो गया हैं। उक्त मामला धमतरी जिला के मग़रलोड थाना क्षेत्र के करेली बड़ी चौकी के ग्राम चाँदना का है। जहां उक्त ग्राम में इस प्रकार किये गए दोहरे हत्याकांड से उक्त क्षेत्र में बड़ी सनसनी फ़ैल गई है वहीँ सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम चांदना के महावीर चौक मे बीती रात एक सनकी पुत्र ने पहले अपने पिता की डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दिया उक्त दौरान बीच बचाव करने आई दादी को भी उसी डंडे से मारकर उसने मौत की नींद सुला दिया। उक्त मृतक पिता का नाम पन्ना लाल वर्मा उम्र करीब -52 वर्ष एवं मृतिका दादी त्रिवेणी बाई उम्र करीब -80 वर्ष बताई जा रही है। उक्त घटना को अंजाम देने के पश्चात् मौके से फरार उक्त आरोपी सनकी पुत्र महेश वर्मा की पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही है| फिलहाल पुलिस द्वारा उक्त मृतकों के शव को पोस्टमार्डम हेतु भेज दिया गया है

आरोपी - महेश वर्मा

मृतक पिता -पन्ना लाल वर्मा 


मृतिका दादी -त्रिवेणी बाई 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment