Your Ad Here!

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिग सहित सात आरोपी हुए गिरफ्तार... 3,10,000 की संपत्ति जप्त

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिग सहित सात आरोपी हुए गिरफ्तार... 3,10,000 की संपत्ति जप्त


बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला जहां पुलिस ने दो नाबालिग सहित सात बाइक चोरो को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की हैं मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा पुलिस द्वारा चोरी की बाइक बेचने की फ़िराक में ग्राहक की तलाश कर रहे उक्त दो नाबालिग सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैंजो शहर में घूम-घूम कर सुने घरो और दुकानों के बाहर खड़ी बाइको की चोरी किया करते थे| उक्त चोर गिरोह का आंखिर सरकंडा पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया । उक्त संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 6 प्रकरणों में दो नाबालिग सहित सात चोरो को गिरफ्तार कर उक्त चोरो के पास से पुलिस ने 3 बाइक सहित, 4 मोबाईल,  जिसकी कुल कीमत 3,10,000 को जप्त किया गया हैं  मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि लिंगियाडीह में कुछ युवक चोरी की बाइक बेचने के फ़िराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। उक्त सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर छापामारी कार्यवाही करते हुए 1.सुधीर बेलदार उम्र- करीब 19 वर्ष निवासी लिंगियाडीह, 2.विकास यादव उम्र- करीब 19 वर्ष निवासी अशोक नगर सरकंडा, 3.उमाशंकर निषाद उम्र- करीब 19 वर्ष निवासी चांटीडीह, 4.अरुण साहू उम्र- करीब 18 वर्ष निवासी चांटीडीह 5. देवकुमार नेताम उम्र- करीब 19 वर्ष निवासी बंधवापारा सरकंडा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के दौरान उक्त चोरो द्वारा पुलिस को गुमराह किया जा रहा थाकिंतु बड़ी सख्ती बरतने पर उक्त चोरो ने बिलासपुर शहर के पृथक-पृथक क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार कर लिया के पश्चात् 03 बाइक व 04 मोबाइल सहित उक्त चोरो के कब्जे से पुलिस ने गैस सिलिंडर, होम थिएटर अन्य घरेलू सामाग्री को भी जब्त किया है।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment