Your Ad Here!

S.D.M. द्वारा 31 दूध विक्रेताओ का कराया गया कोरोना टेस्ट व तहसीलदार ने फल, सब्जी और राशन हेतु घर पहुंच सेवा के लिए जारी किया कंट्रोल रूम नंबर...

S.D.M. द्वारा 31 दूध विक्रेताओ का कराया गया कोरोना टेस्ट व तहसीलदार ने फल, सब्जी और राशन हेतु घर पहुंच सेवा के लिए जारी किया कंट्रोल रूम नंबर...

कोरिया जिला अंतर्गत जनकपुर में 11 अप्रैल 2021 शाम 6:00 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6:00 बजे तक हेतु लॉकडाउन घोषित होने के पश्चात् आज दिनांक 14.04.2021 को अनुविभागिय अधिकारी (रा०) भरतपुर के द्वारा COVID-19 को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा हेतु घर - घर दूध पहुचाने वाले 31 दूध विक्रेताओं का कोविड टेस्ट करवाया गया। जिसमे उक्त सभी 31 दूध विक्रेताओ का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के पश्चात् उक्त सभी दूध विक्रेताओ को पेट्रोल उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की गई जिससे उक्त दूध विक्रेताओ को आवश्यक सेवा प्रदान करने में कोई परेशानी न हो | तथा उक्त तारतम्य में भरतपुर तहसीलदार ने सोशल मीडिया के माध्यम से समस्त फल, सब्जी व राशन की घर पहुंच सेवा हेतु जो भी इच्छुक हो वे कंट्रोल रूम मे फोन कर अपनी जानकारी दे सकते है परीक्षण उपरांत अनुमती प्रदाय की जायेगी कह कर कंट्रोल रूम नंबर सार्वजनिक किया ।

***कंट्रोल रूम नंबर   93291 36860***

  •  यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment