सामान्य मौत को कोरोना बता फैला रहे अफवाह...
हम आपको बता दें
कि इन दिनों कोरोना का खौफ लोगों के दिलों दिमाग में इस कदर छाया हुआ है कि वह दिन
दूर नहीं जब मानसिक रोगियों की कतार ही कतार नजर आएगी कारण कि सूत्रों द्वारा मिली
जानकारी के अनुसार कुछ लोग नगर,मोहल्ले,ग्रामों में हो रही सामान्य मौतों को भी
कोरोना से हुई मौत बताकर लोगों में अफवाह फैला खौफ पैदा करने से बाज नहीं आ रहे हैं|
जबकि इस समय लोगों को हिम्मत और धाडस देनी चाहिए जिससे मरने वाले की भी जान बचाई
जा सके लेकिन इस तरह से अफवाह फैला मजा लेने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही होनी
चाहिए |
0 comments:
Post a Comment