एसडीएम ने ली अचानक धमाकेदार एंट्री... नदारत पाए गए 02 डॉक्टर, 01 नर्स सहित अन्य 05 कर्मचारी को जारी की कारण बताओ नोटिस...
सूत्रों द्वारा मिली
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ मे मंगलवार को एसडीएम
नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया उक्त निरीक्षण के दौरान 2
डॉक्टर तथा एक नर्स सहित वार्ड बॉय भी अनाधिकृत अनुपस्थित पाए गए जिन्हें एसडीएम साहिबा
के द्वारा तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। के पश्चात् एसडीएम साहिबा ने
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुये
कोरोना संबंधित संपूर्ण जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए । एसडीएम साहिबा
ने जानकारी देकर बताया कि उक्त निरीक्षण के दौरान डॉ० कीर्ति चौहान (दंत चिकित्सक), डॉ० रश्मि श्रीवास्तव (चिकित्सा अधिकारी), नीता नीलिमा नायर( स्टाफ नर्स), अनूप नियमन मिंज (वार्ड बाय), सुग्रीव बैगा (चौकीदार), जय कृष्ण जायसवाल ( एक्सरे तकनीशियन- जेडीएस) चन्द्रवती बैगा( वार्ड आया) एवं रामकृष्ण (वार्ड बाय-जेडीएस)
को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर उक्त सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया
गया है । उन्होंने यह भी बताया कि उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में
बने कंट्रोल रूम मे प्रतिदिन होम क्वॉरेंटाइन मे रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों से
तीन बार फोन कर उनके स्वास्थ्य संबंधी पूरी तरह से जानकारी ली जाती है। तथा जिनकी
तबीयत बिगड़ने या ऑक्सीजन 90 से कम होने पर तत्काल उक्त मरीजों को कोविड -19 केयर सेंटर आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ में
भेजा जाता है । इसके साथ ही एसडीएम साहिबा ने बताया कि मनेंद्रगढ़ के शहरी व
ग्रामीण क्षेत्र में पाए जा रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर विशेष निगरानी भी रखी जा
रही है और उक्त मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। वहीँ कोविड - 19
से किसी मरीज की जान न जाए जिस हेतु प्रशासन
द्वारा हर संभव प्रयाश की जा रही है| तथा क्षेत्र के लोगों को भी इस कोरोना
प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना चाहिए तथा अपने घरों में ही सुरक्षित रहना चाहिए अत्यधिक
आवश्यक पड़ने पर ही घर से बाहर निकलते वक्त मुंह पर माक्स लगाकर कोरोना गाइडलाइन
का पालन करते हुए निकलना चाहिये । बेवजह घर से बाहर ना निकले घर पर ही रहे
सुरक्षित रहें सभी लोग घर में रहकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे और सैनिटाइजर
का प्रयोग करके बार-बार हाथ धोएंगे तो निश्चित ही रूप से कोविड-19 जैसे घातक
बीमारी की चैन टूटेगी इसके लिए उक्त सभी आम जनता को शासन व प्रशासन का सहयोग करते
हुए उक्त कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा । बेवजह घूमते पाए जाने एवं
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment