कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित हो पलट गया... ट्रक चालक एवं खलासी बाल -बाल बचे ।
कोरिया जिला अंतर्गत बैकुण्ठपुर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम मनसुख के धुनहरा नाला मे फिर एक बार कोयले से भरा ट्रक बैक होकर देर रात्रि करीब 11:00 बजे पलट गया तथा उक्त दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है | वही सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक क्र. CG-15-DG-9993 जो कोयला लोड कर बैकुंठपुर की ओर जा रहा था | उक्त दौरान अनियंत्रित होकर सीधे उक्त धुनहरा नाला में पलट गया | सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी मिली है कि उक्त धुनहरा नाला जो काफी छोटा एवं चढ़ाव होने की वजह से आये दिन वहा छोटी -बड़ी सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है | अब तक दर्जनों वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं | इसके बावजूद भी उक्त पुल का चौड़ीकरण निर्माण नही कराया जा रहा है |
- विपिन खुरसेल -ब्लॉक रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment