Your Ad Here!

लॉकडाउन में कड़े प्रतिबंध के...बावजूद सुखद परिणाम की आस में श्री पटेल ने जारी रखा सत्याग्रह को बरकरार

लॉकडाउन में कड़े प्रतिबंध के...बावजूद सुखद परिणाम की आस में श्री पटेल ने जारी रखा सत्याग्रह को बरकरार

कोरिया जिला में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के कड़े प्रतिबंध के बावजूद रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने अपने घंटानादसत्याग्रह को जारी रखे हुए हैं | तथा रोजाना उक्त श्री पटेल के द्वारा शाम 5 बजे मनेंद्रगढ़ स्थित गांधी चौक में प्रदेश के मुखिया मा० भूपेश बघेल के छायाचित्र के सम्मुख 5 मिनट तक घंटानाद किया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि श्री पटेल चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेलवे लाईन विस्तारीकरण परियोजना हेतु तयशुदा 50% का वित्तीय फण्ड अविलम्ब रिलीज किये जाने प्रदेश के मुखिया मा० भूपेश बघेल के छायाचित्र के सम्मुख 25 अगस्त 2020 से मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में रोजाना पांच मिनट तक अनवरत् घंटी बजाकर प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण कराते आ रहे हैं। उक्त दौरान श्री पटेल ने अनेकों बार प्रदेश के मुखिया से भेंट कर उक्त दिशा में उनका ध्यानाकर्षण कराया । किंतु मौखिक आश्वासन के अलावा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उन्हें व्यक्तिगत तौर पर पत्र प्रेषित कर शीघ्र फंड रिलीज करने हेतु आश्वस्त भी किया गया है। तथा 25 अगस्त 2020 से अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा के संपन्न हुए 4 विधानसभा सत्रों में उक्त मुद्दा जो प्रदेश के मुखिया सहित विधानसभा अध्यक्ष तक ध्यानाकर्षण के माध्यम से पहुंचाया गया, मगर इसके बावजूद भी अब तक उक्त परिणाम जीरो है । हालांकि जनहित में इस तरह से अनोखे अंदाज में शांतिपूर्ण ढंग से किए जा रहे इस सत्याग्रह आंदोलन को हर वर्ग का सकारात्मक और व्यापक सहयोग मिल रहा है । वही 25 अगस्त 2020 से अनवरत जारी उक्त आंदोलन को इस माह 25 अप्रैल 2021 को पूरे 8 माहिने हो जाएंगे। जबकि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समूचा कोरिया जिला 19 अप्रैल 2021 की सुबह 6 बजे तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है । उक्त दौरान गत वर्ष के लॉकडाउन से भी ज्यादा कड़े नियम बनाए गए हैं, इसके विपरीत पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य श्री पटेल ने अपने घंटानाद सत्याग्रह को जारी रखा है। तथा इस कोरोना काल में उक्त घंटानाद सत्याग्रह को बरक़रार रखने के संबंध में उक्त श्री पटेल ने छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक तौर पर आने- जाने में रोक- टोक होती है, उक्त आशंका पर कि उन्हें घंटानाद स्थल में पहुंचने से रोक न लिया जाए, उक्त वजह से वे प्रात: 5 बजे ही चिरमिरी स्थित अपने निवास से मनेंद्रगढ़ के लिए निकल जाते हैं और दिन भर न्यायालय भवन में गुजारने के पश्चात् उक्त घंटानाद सत्याग्रह के तय समय शाम 5 बजे उक्त स्थल पर पहुंचकर श्री पटेल द्वारा 5 मिनट तक प्रदेश के मुखिया मा० भूपेश बघेल जी के छायाचित्र के सम्मुख घंटानाद सत्याग्रह किया जाता है | इसके साथ ही श्री पटेल ने छत्तीसगढ़ शासन पर अपना विश्वास जाहिर करते हुए बताया की उन्हें छत्तीसगढ़ शासन पर पूरा भरोसा है और वे जब तक अपने मिशन में सफल नहीं हो जाते तब तक वे अपने अटूट घंटानाद सत्याग्रह को जारी रखेंगे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष के लॉकडाउन में भी प्रशासन की लाख पाबंदी के बावजूद श्री पटेल के सत्याग्रह को रोका नहीं जा सका था। बहरहाल जनहित में शांतिपूर्वक एवं सम्मानजनक ढंग से प्रदेश के मुखिया मा० भूपेश बघेल जी का ध्यानाकर्षण कराने पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य श्री पटेल ने जनहित में निस्वार्थ नेक इरादे से सुखद परिणाम की आस लगाये उक्त घंटानाद सत्याग्रह को उन्होंने बरक़रार रखा है |


  • प्रिंस शर्मा  की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment