Your Ad Here!

पत्नी की हत्या कर जंगल में लाश फेक....आरक्षक हुआ फरार ,पुलिस कर रही तलाश

पत्नी की हत्या कर जंगल में लाश फेक....आरक्षक हुआ फरार ,पुलिस कर रही तलाश

छत्तीसगढ़ अंतर्गत बीजापुर जिले का एक सनसनीखेज बड़ा खौफनाक मामला सामने आया है जहां एक  आरक्षक ने अपनी पत्नी को बड़ी बेरहमी से मौत की नींद सुला दिया। के पश्चात् उक्त घटना को अंजाम देकर उक्त आरोपी आरक्षक द्वारा अपनी पत्नी की लाश को जंगल में फेंककर वह फरार हो गया किंतु पुलिस द्वारा उक्त महिला की लाश को बरामद कर उक्त प्रकरण की विवेचना की जा रही है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिला अंतर्गत शांति नगर व जैतालूर के बीच घने जंगल में पड़ी एक महिला की लाश को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है के पश्चात् से उक्त क्षेत्र में बड़ी सनसनी फैल गई। वही पुलिस द्वारा उक्त महिला की लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है मगर उक्त हत्या का खुलासा पुलिस अभी तक नही कर पाई है | लेकिन पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी आरक्षक की गिरफ्तारी के पश्चात् ही उक्त मामले का खुलासा किया जायेगा तथा पुलिस  द्वारा बड़ी सरगर्मी से उक्त फरार आरक्षक की पतासाजी की जा रही है



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment