Your Ad Here!

बीजापुर नक्सली हमलों में शहीद हुए 23 जवानों...को नव युवक मंडल ने श्रधांजलि अर्पित की

बीजापुर नक्सली हमलों में शहीद हुए 23 जवानों...को नव युवक मंडल ने श्रधांजलि अर्पित की

सूरजपुर जिला अंतर्गत भैयाथान क्षेत्र के ग्राम बतरा नव युवक मंडल द्वारा बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद 23 जवानों की शहादत पर ग्राम बतरा में मां भारती के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समस्त युवाओं ने मिलकर ईश्वर से प्रार्थना किया | की उक्त जवान सपूतों के इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को हिम्मत दे | और उनकी पत्नी बच्चो, मां, पिता आदि को बड़ा हौसला प्रदान करे | यह एक बड़े दुःख की बात है की जिस तरीके से कायराना हरकत नक्सलियों द्वारा की गई | उक्त नक्सलियों को जल्द से जल्द सजा मिले | जिससे कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य से नक्सलवाद का पूर्ण रूप से खात्मा हो सके । उक्त श्रधांजलि के मौके पर मुख्य रूप से रितेश राजवाड़े ,रोहित राजवाड़े , दीपक , रिझन राजवाड़े , भिपेंद्र राजवाड़े , मुन्ना राजवाड़े शामिल थे ।

 प्रिंस शर्मा  - सरगुजा क्षेत्र रिपोर्टर 

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment